2021 के शुरुआती चार महीनों में 98% लोगों ने डाउनलोड किया टेलीग्राम ऐप
WhatsApp ने जब से नए प्राइवेसी नियमों आ ऐलान किया है तब से ही यूजर्स इस प्लेटफॉर्म से नाराज़ हैं और इसका साथ छोड़ रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ने एक समय यूजर्स पर अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को मनाने का दबाव बनाया था और इसके तुरंत बाद ही कंपनी के डाउनलोड्स में भी गिरावट देखने को मिलेगी।
जबसे कंपनी ने नई प्राइवेसी पॉलिसी का ऐलान किया है तब से व्हाट्सऐप के डाउनलोड्स में गिरावट आई है। साल 2021 के पहले चार महीनों में 98% लोगों ने टेलीग्राम ऐप को इन्स्टाल किया है।
सिंगल ऐप को 1192 % डाउनलोड हासिल हुआ जबकि साल दो साल से ये आंकड़ा 64.6 मिलियन था। वहीं वर्ल्डवाइड इंस्टॉलेशन के मामले में व्हाट्सऐप मोबाइल ऐप में 43% गिरावट आई है।
WhatsApp ने साफ किया है कि अगर यूजर्स नई प्राइवेसी पॉलिसी को 15 मई तक स्वीकार नहीं करते हैं तो उनका WhatsApp अकाउंट बंद नहीं किया जाएगा। हालांकि, 15 मई के बाद भी कई हफ्तों तक व्हाट्सऐप प्राइवेसी पॉलिसी को स्वीकार करने का नोटिफिकेशन भेजा जाएगा। लेकिन व्हाट्सऐप ने FAQs पेज से साफ हुआ है कि फेसबुक अधिकृत इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप की शर्त को 15 मई के बाद जारी नोटिफिकेशन के बाद भी मंजूर नहीं करते हैं तो व्हाट्सऐप यूजर्स की सुविधाओं में धीरे-धीरे कटौती की जाएगी। संभावना है कि व्हाट्सऐप यूजर्स चैट लिस्ट को एक्सेस नहीं कर सकेंगे। यूजर्स इंकमिंग वॉयस और विडियो कॉल को एक्सेस कर सकेंगे।