Union Budget app से जानें Budget 2022–2023 की सभी जानकारी, डिजिटल फॉर्मेट में पेश किया जा रहा है इस साल का बजट
आज पेश किया जा रहा है Budget 2022 – 2023
एक नए डिजिटल फॉर्मेट में पेश किया जाएगा इस साल का बजट
गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं ऐप
भारत सरकार यूनियन बजट 2022 (Union Budget 2022) को इस साल आमतौर से थोड़ा अलग तरीके से पेश करने जा रहा है। डिजिटल इंडिया (Digital India) को बढ़ावा देते हुए केंद्र सरकार (central government) ने सोमवार को घोषणा की कि इस साल के बजट (budget) को पेपरलेस फॉर्मेट में पेश किया जाएगा। वित्त मंत्री (Finance Minister) Nirmala Sitharaman आज यानि 1 फरवरी को बजट 2022 – 2023 की घोषणा करने वाली हैं।
यह भी पढ़ें: एक ही बार में मिल जाएगा सबकुछ नहीं रहेगी बार बार रिचार्ज की जरूरत, देखें Jio का धांसू प्लान
PIB ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर यूनियन बजट ऐप (Union Budget app) की जानकारी साझा की है। इस ऐप को गूगल प्ले स्टोर (google play store) और एप्पल ऐप स्टोर (apple app store) से फ्री डाउनलोड किया जा सकता है।
Union Budget 2022-23 को पार्लियामेंट में Sitharaman द्वारा पेश करने के बाद यूनियन बजट ऐप (Union Budget app) पर ब्रॉडकास्ट किया जाएगा। ध्यान दें, बजट दो भाषाओं अंग्रेज़ी और हिन्दी में प्रेजेंट किया जाएगा।
Final stage of Union Budget 2021-22 commences with Halwa Ceremony
Finance Minister Smt. @nsitharaman launches “Union Budget Mobile App” to provide easy and quick access to Union Budget information to all stakeholders
(1/9)
Read More https://t.co/J0eQucnwlf pic.twitter.com/a0GfX5fBb2— Ministry of Finance (@FinMinIndia) January 23, 2021
एप्लिकेशन 14 यूनिट बजट डॉकयुमेंट (Union Budget document) का एक्सेस देगा जिसमें बजट स्पीच, एनुअल फाइनेंशियल स्टेटमेंट (बजट), डिमांड फॉर ग्रांट्स (DG) और फाइनेंस बिल आदि शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: Jio के इस प्लान में मिल जाएंगी बम्पर सुविधा और कीमत है 120 रुपये कम, ये रही डिटेल्स
मंत्रालय ने बताया कि कोई भी यूनियन बजट ऐप (Union Budget app) को डाउनलोड कर सकता है और अपने मोबाइल फोंस (mobile phones) पर देख सकता है। एंडरोइड (android) यूजर्स गूगल प्ले स्टोर (Google Play store) पर जा कर इसे डाउनलोड कर सकते हैं या https://play.google.com/store/apps/details?id=com.nic.unionbudget लिंक पर क्लिक कर सकते हैं। इसके अलावा, आईफोन (iPhone) यूजर्स एपल ऐप स्टोर (Apple App Store) या इस लिंक https://apps.apple.com/in/app/union-budget-app/id1548425364 पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
याद दिला दें, 2021-2022 बजट भी पेपरलेस फॉर्मेट में पेश किया गया था। FM Nirmala Sitharaman पार्लियामेंट में ट्रेडिशनल bahi-Khata न लेकर मेड-इन-इंडिया टैबलेट के साथ आई थीं।