गूगल एंड्रायड मैसेज के लिए जारी कर रहा डेस्कटॉप ब्राउसर सपोर्ट

गूगल एंड्रायड मैसेज के लिए जारी कर रहा डेस्कटॉप ब्राउसर सपोर्ट
HIGHLIGHTS

गूगल एंड्रायड मैसेज के लिए डेस्कटॉप ब्राउसर सपोर्ट जारी करने जा रहा है, जिससे यूजर्स को अपने एंड्रायड डिवाइस पर मिले मैसेजों को निजी कंप्यूटर (पीसीज) पर सेंड, व्यू और रिसीव करने की सुविधा प्राप्त हो।

गूगल एंड्रायड मैसेज के लिए डेस्कटॉप ब्राउसर सपोर्ट जारी करने जा रहा है, जिससे यूजर्स को अपने एंड्रायड डिवाइस पर मिले मैसेजों को निजी कंप्यूटर (पीसीज) पर सेंड, व्यू और रिसीव करने की सुविधा प्राप्त हो। द वर्ज की रिपोर्ट में मंगलवार को कहा गया कि सर्च इंजन दिग्गज ने ऐसे फीचर्स को लांच करने की योजना बनाई है, जिसमें आनेवाले हफ्तों में टेक्स्ट, इमेज और स्टिकर को वेब पर सपोर्ट मिलेगा।

यह गूगल की 'पुश टुवार्ड्स चैट' की दिशा में पहला महत्वपूर्ण कदम है, जोकि एंड्रायड संदेशों के अंदर कंपनी के समृद्ध संचार सेवाओं (आरसीएस) का निष्पादन है।

 Paytm इन इलेक्ट्रॉनिक्स पर दे रहा है ज़बरदस्त डील्स, जानने के लिए यहाँ क्लिक करें 

एंड्रायड मैसेंजर में जो अन्य सुधार किए गए हैं, उसमें अंतर्निहित ग्राफिक्स इंटरचेंज प्रारूप (जीआईएफ) सर्च, अधिक कैरियर्स पर स्मार्ट रिप्लाइज को समर्थन, इन-लाइन लिंक प्रीव्यू और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन मैसेजों के लिए आसान कॉपी/पेस्ट की सुविधा शामिल है। 

रिपोर्ट के मुताबिक, गूगल ने यूजर्स से सिफारिश की है कि अगर उन्हें इस फीचर में कोई समस्या आती है तो अपने वाई-फाई नेटवर्क को बंद कर दुबारा शुरू करें। यह फीचर सेल्युलर डेटा पर भी काम करेगा।

 Paytm इन इलेक्ट्रॉनिक्स पर दे रहा है ज़बरदस्त डील्स, जानने के लिए यहाँ क्लिक करें 

IANS

IANS

Indo-Asian News Service View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo