Coronavirus महामारी फैलने के डर से लोगों को घरों पर ही ठहरना पड़ रहा है और दुनियाभर में लोग इस आपदा से जूझ रहे हैं। ऐसे में लोग फूड डिलीवरी और टेकअवे सर्विस पर निर्भर कर रहे हैं। और इन सबको देखते हुए Google Maps ने एक अच्छा कदम उठाया है और लोगों को ऐप के मुख्य पेज पर करीबी स्टोर्स की जानकारी दी जा रही है जो टेकअवे या डिलीवरी सेवायें ऑफर कर रहे हैं। इस तरह लोग आसानी खाने पीने का सामान समय पर ऑर्डर कर सकते हैं।
9to5Google की रिपोर्ट के अनुसार, गूगल का यह ऐप दो शॉर्टकट बटन 'टेकआउट' और 'डिलीवरी' दे रहा है। ये बटन अन्य जैसे रेस्टॉरेन्ट, गैस स्टेशन्स, कॉफी शॉप्स आदि बटन्स की तरह ही हैं। ये बटन ऐप पर पिछले कुछ समय से उप्लब्ध हैं लेकिन कुछ क्लिक्स और टैप के बाद इन्हें खोजा जा सकता था। हालांकि अब इन्हें होमपेज पर शिफ्ट कर दिया गया है।
इन दोनों बटन टेकआउट या डिलिवरी पर क्लिक करने पर आपको गूगल मैप की लोकल बिज़नेस लिस्टिंग मिलती है। लिस्टिंग के आधार पर आप ऐप के अंदर से ही फ़ूड ऑर्डर कर सकते हैं।
अभी ये दोनों बटन US में आएंड्रॉइड ऑड iOS पर लाइव हैं और जल्द ही इन्हें भारत सहित अन्य देशों में भी लाइव किया जा सकता है।