चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के अमेरिका विरोधी रुख के चलते चीन में एप्पल की दो सेवाओं को बंद कर दिया गया है.
चीन स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन ऑफ़ प्रेस, पब्लिकेशन, फिल्म और टेलीविज़न ने देश में एप्पल आईबुक्स और आईट्यून्स मूवीज सेवा को बंद कर दिया है. यह जानकारी न्यूयॉर्क टाइम्स के एक रिपोर्ट में सामने आई है. चीन में मौजूद लोग पिछले हफ्ते से एप्पल आईबुक्स और आईट्यून्स मूवीज सेवा को नहीं देख पा रहे हैं.
हालाँकि पहले एप्पल को चीन में इन सेवाओं को शुरू करने के लिए अनुमति दी गई थी, लेकिन प्रेस एडमिनिस्ट्रेशन के इस फैसले के बाद अब इन सेवाओं को बंद कर दिया गया है. एप्पल ने भी इस बारे में पुष्टि करते हुए कहा है कि, हम उम्मीद करते है कि हम जल्द ही चीन में अपने यूजर्स को यह सेवाएं जल्द ही एक बार फिर से उपलब्ध करवाएंगे.
एप्पल आईबुक्स के जरिए यूजर्स एप्पल डिवाइसेस पर किताबें पढ़ सकते हैं, वहीँ आईट्यून्स मूवीज पर यूजर्स पे करके मूवीज देख सकते हैं.
NYT की रिपोर्ट के अनुसार, अभी हाल ही में चीन की इंटरनेट पॉलिसीस को लेकर चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और चीन की टेक कंपनियों के मध्य एक मीटिंग हुई थी. इस रिपोर्ट के अनुसार, चीन के राष्ट्रपति चीन में एप्पल जैसे अमेरिकी कंपनियों का प्रभाव कम करना चाहते हैं और देशी कंपनियों का प्रभाव बढ़ाना चाहते हैं.