इन्स्टाग्राम पर आपकी अचानक बढ़ती पॉपुलैरिटी के पीछे बग का हाथ?
इन्स्टाग्राम ने कहा है कि एक बग के कारण पिछले कुछ सप्ताह में कुछ यूजर्स की पॉपुलैरिटी अचानक से काफी बढ़ रही थी, जिसे अब फिक्स कर दिया गया है.
क्या आपके इन्स्टाग्राम पर भी अचानक से आपके कई सों फोलोवर्स बढ़ गए थे? तो यह सभी एक बग के कारण हुआ था, आपको उसका धन्यवाद अदा करना चाहिए. तो कहा जा सकता है कि इन्स्टाग्राम पर आपकी पॉपुलैरिटी आपके कार नहीं बल्कि एक बग के कारण बढ़ी थी और जैसे ही इस बग को फिक्स किया गया आप फिर से उसी फिगर पर जा पहुंचे.
इन्स्टाग्राम का कहना है कि इसी बग के कारण पिछले कुछ दिनों में यूजर्स के बहुत सारे फोलोवर्स अपने आप ही अचानक से बढ़ गए थे. लेकिन अब इसे फिक्स कर लिया गया है. इसके साथ साथ टेकक्रंच की एक रिपोर्ट कहती है कि जैसा ही इस बग को पूरी तरह से सही यानी फिक्स कर दिया जाएगा यूजर्स के फोलोवर्स फिर से उतने ही हो जायेंगे जितने इस बग के आने से पहले थे. ट्विटर पर की ही एक सर्च दिखाती है कि जिन लोगों के फोलोवर्स काफी कम थे उनके फोलोवर्स अचानक से ही काफी बढ़ गए थे. कुछ इसे लेकर सकते में थे कि अनाचक से यह हुआ कैसे है. और कुछ तो सोच रहे थे कि क्या यह सही यूजर्स हैं या इन्स्टाग्राम को हैक कर लिया गया है.
एक प्रवक्ता ने कहा है कि, “पिछले कुछ दिनों में जो फोलोवर्स अचानक से बढ़ रहे थे वह एक बग के कारण थे पर इस बग को इस समय फिक्स कर लिया गया है. और जैसे ही यह पूरी तरह फिक्स हो जाता है वह फिगर फिर से उतना ही हो जाएगा.” तो जो लोग सोचा रहे थे कि रातों रातों उनकी फोटोग्राफी स्किल बड़े पैमाने पर प्रसिद्द हो गई है उनके लिए यह परेशान करने वाली खबर हो सकती है. अब इस समस्या को इस बग को हल कर लिया गया है.