नए साल पर Blinkit ने लॉन्च की नई सर्विस, मात्र 10 मिनट में मिलेगी एम्बुलेंस, देखें पूरी डिटेल्स
यह सर्विस अभी शुरुआत में केवल गुरुग्राम में उपलब्ध है।
एम्बुलेंस में एक नर्स, एक सहायक और एक ट्रेन किया हुआ ड्राइवर मौजूद होगा।
सभी एम्बुलेंस जीवन बचाने वाले महत्वपूर्ण उपकरणों से लैस आएंगी।
पॉप्युलर क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म Blinkit वस्तुओं और सेवाओं के बाद अब अपने ऐप के जरिए यूजर्स को एम्बुलेंस बुक करने की भी अनुमति देता है। यह प्लेटफॉर्म जिसे किराने का सामान, फैशन आइटम्स, स्टेशनरी और अन्य डिलीवर करने के लिए जाना जाता है, अब केवल 10 मिनट में एम्बुलेंस सेवा भी ऑफर करेगा। हालांकि, ब्लिंकिट के CEO Albinder Dhindsa के अनुसार, वर्तमान में यह सेवा केवल एक शहर में उपलब्ध है, जिसके साथ ही आने वाले महीनों में इसे अन्य शहरों तक पहुंचाने की भी योजना बनाई जा रही है।
10 मिनट के अंदर पहुंचेगी एम्बुलेंस
ग्राहक आपातकालीन स्थितियों में एम्बुलेंस बुक कर सकते हैं और Blinkit ने यह वादा किया है कि एम्बुलेंस 10 मिनट के अंदर व्यक्ति तक पहुँच जाएगी। यह ध्यान देना जरूरी है कि ब्लिंकिट एम्बुलेंस सर्विस अभी अपने टेस्टिंग चरण में है। यह सर्विस अभी शुरुआत में केवल गुरुग्राम में उपलब्ध है और कंपनी द्वारा जल्द ही अधिक क्षेत्र जोड़ने की भी उम्मीद है।
Blinkit एम्बुलेंस में होंगी ये सुविधाएं
एक पोस्ट में Dhindsa ने यह भी समझाया कि प्रत्येक एम्बुलेंस में एक नर्स, एक सहायक और एक ट्रेन किया हुआ ड्राइवर मौजूद होगा, इसी के साथ किफायत का भी वादा किया गया है। इसके अलावा, सभी एम्बुलेंस जीवन बचाने वाले महत्वपूर्ण उपकरणों से लैस आएंगी जिनमें ऑक्सिजन सिलिंडर, AED (Automated External Defibrillator), स्ट्रेचर्स, मॉनिटर्स, सक्शन मशीनें और दवाइयाँ शामिल हैं। उन्होंने यह भी वादा किया कि इस सेवा को अगले दो सालों में भारत के सभी हिस्सों में फैलाया जाएगा।
यह भी पढ़ें: Flipkart शुरू हुई साल पहली बड़ी सेल, Vivo V40e के साथ ये फोन्स मिल रहे बेहद सस्ते, झट से लपक लें डील
Ambulance in 10 minutes.
— Albinder Dhindsa (@albinder) January 2, 2025
We are taking our first step towards solving the problem of providing quick and reliable ambulance service in our cities. The first five ambulances will be on the road in Gurugram starting today. As we expand the service to more areas, you will start… pic.twitter.com/N8i9KJfq4z
Blinkit से एम्बुलेंस कैसे बुक करें?
गुरुग्राम में ब्लिंकिट यूजर्स ऐप्लिकेशन के जरिए एम्बुलेंस बुक कर सकते हैं। लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल करने के बाद यूजर्स को ऐप्लिकेशन पर Print ऑप्शन के बराबर में एम्बुलेंस का आइकन नजर आएगा। उस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद यूजर्स को उस पते कि डिटेल्स डालनी होंगी जहां उन्हें एम्बुलेंस की जरूरत है और फिर उसे कर दें, जो अन्य सेवाओं से काफी मिलता-जुलता है। एम्बुलेंस बुक करने के बाद यूजर्स को मेडिकल असिस्टेंस डिटेल्स के साथ अन्य सभी डिटेल्स देखने को मिलेंगी जो आपातकाल के दौरान मरीज़ की मदद करने के लिए उपलब्ध होंगी।
यह भी पढ़ें: 10 हजार के अंदर 52000mAh बैटरी, Motorola ला रहा सुपर से भी ऊपर वाला स्मार्टफोन, इस दिन है इंडिया लॉन्च
Faiza Parveen
फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं। View Full Profile