हम अपने स्मार्टफोन से कई काम करते हैं फिर चाहे वो म्यूज़िक सुनना हो, गेम खेलना, विडियो देखना हो या सोशल मीडिया पर दोस्तों से बातें करना। ऐसे कई ऐप्स मौजूद हैं जो आपके काम को काफी आसान कर सकते हैं। हम आज बात कर रहे हैं ऐसे कुछ ऐप्स की जो एंड्राइड यूज़र्स के हैं काफी काम के।
एडोब के काई ऐसे ऐप्स उपलब्ध हैं जो यूज़फुल हैं। इन ऐप्स में एडोब एकरोबैट (PDF रीडर), एडोब लाइटरूम और फोटो एक्सप्रेस (फोटो एडिटिंग), इलस्ट्रेटर ड्रा (ड्राइंग), स्कैन (डोक्युमेंट स्कैनर), प्रीमियर क्लिप (विडियो एडिटिंग) आदि शामिल हैं।
गूगल के ऐप्स सबसे अधिक काम आने वाले ऐप्स में से एक है। इसमें गूगल असिस्टेंट और गूगल नाउ दोनों शामिल हैं। गूगल असिस्टेंट सभी बेसिक काम करता है जैसे रिमाइंडर सेटअप करना हो, स्मार्ट लाइट्स को ऑन या ऑफ करना हो या सोंग्स और विडियो प्ले करना आदि। गूगल नाउ कई तरह के स्टफ से भरपूर है चाहे वो वेदर हो, ख़बरें और या अन्य कई। इस सिंगल ऐप में गूगल असिस्टेंट, गूगल सर्च और गूगल नाउ ऐप्स मौजूद हैं जो बढ़िया काम करते हैं।
गूगल ड्राइव और इसके अन्य ऐप्स एंड्राइड पर काफी प्रसिद्ध प्रोडक्टिविटी ऐप्स हैं। इसमें गूगल द्र्विस, गूगल डॉक्स, गूगल शीट्स, गूगल स्लाइड्स, गूगल कीप और गूगल फोटोज़ शामिल हैं।
गूगल ट्रांसलेट किसी भी प्लेटफार्म पर उपलब्ध गो-टू ट्रांसलेशन ऐप है। पिछले कुछ सालों में ऐप को कई अपडेट्स प्राप्त हुए हैं। इस ऐप का उपयोग ट्रेवलर्स अधिक करते हैं।
Reddit बहुत ही काम आने वाला ऐप और वेबसाइट है। आप यहां एडवाइस, ट्युटोरियल और कई बातों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। आपको यहां कई ऐसे टॉपिक्स के बारे में जानने को मिलेगा जिनके बारे में आपने पहले न सुना हो।
यूट्यूब मोबाइल फोन पर यूज़ होने वाला काफी प्रसिद्ध ऐप है। कई अच्छे म्यूज़िक विडियो और प्रोडक्ट रिव्यु के अलावा यहां आपको कई अच्छे ट्युटोरियल, लेक्चर, अध्याय सिखने को मिलते हैं।