इसे म्यूजिक के लिए बनाए गए इस एप्लिकेशन में आप दो ब्लूटूथ सोर्स से म्यूजिक को कंट्रोल कर सकते हैं. इसके अलावा भी कई फीचर्स दिए गए हैं.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता एप्पल ने गूगल प्ले स्टोर पर एंडरॉयड उपभोक्ताओं के लिए म्यूजिक एप्लिकेशन बीट्स पिल+ पेश की है, यह IOS पर भी उपलब्ध है. यह दूसरी एप्लिकेशन है जिसे एप्पल ने गूगल प्ले स्टोर पर पेश किया है. इससे पहले एप्पल ने गूगल प्ले स्टोर पर अपना पहला एप्लिकेशन मूव टू IOS लॉन्च की थी.
इस नई एप्लिकेशन के फीचर्स के बारे में बात करें तो इसे म्यूजिक के लिए बनाए गए इस एप्लिकेशन में आप दो ब्लूटूथ सोर्स से म्यूजिक को कंट्रोल कर सकते हैं. इसके अलावा भी कई फीचर्स दिए गए हैं.
आपको बता दें कि, पिछले एप्लिकेशन मूव टू IOS की तरह इस बार भी बीट्स पिल+ एप्लिकेशन को बहुत अच्छे रेटिंग नहीं मिले हैं. हालांकि पिछली से बार इस बार कुछ बेहतर है. पिछली बार जहां 1 रेटिंग की भरमार थी वहीं इस बार कपंनी के लिए राहत की बात है कि कई उपभोक्ताओं से 5 रेटिंग भी मिले हैं. फिलहाल इस एप्लिकेशन को औसतन 2.9 रेटिंग मिले हैं.
गौरतलब है कि IOS 9 ऑपरेटिंग सिस्टम को लॉन्च करने के साथ ही एप्पल ने एंडरॉयड प्लेटफॉर्म पर अपना पहला एप्लिकेशन ‘मूव टू IOS’ को पेश किया था. इस ऐप के जरिए से एंड्रॉइड स्मार्टफोन से iOS में बिना किसी कनेक्शन के डाटा ट्रांसफर किया जा सकता है.
एप्पल के इस ऐप को गूगल के प्ले स्टोर पर लिस्ट किया गया था. इस ऐप की मदद से यूजर बिना किसी कनेक्शन के पर्सनल डाटा, डाउनलोड किए गए ऐप्स साथ ही अन्य इंफॉर्मेशन एंड्रॉइड फोन से आईफोन में भेज सकते हैं. आपको बता दें की एप्पल के इस ऐप का साइज 2.6 MB है और इसे इस्तेमाल करने के लिए आपके स्मार्टफोन में 4.0 से ज्यादा का ऑपरेटिंग सिस्टम होना चाहिए. एप्पल ने इस ऐप को इसलिए पेश किया है क्योंकि जब कोई यूजर एंड्राइड से आईफ़ोन पर जाता है तो उसके सामने डाटा ट्रांसफर जैसी समस्या सामने आती थी, लेकिन इस ऐप के जरिए अब यूजर आसानी से अपना डाटा ट्रांसफर कर सकेंगे.