एप्पल और चाइनीस बैंक कार्ड एसोसिएशन ‘यूनियन पे’ की ओर से गुरुवार को यह सेवा शुरू की है. अब चीन में लोग खरीददारी के लिए कॉन्टैक्ट-लेस पेमेंट सिस्टम ‘एप्पल पे’ का उपयोग कर सकते हैं.
मोबाइल डिवाइसेस निर्माता कंपनी एप्पल ने चीन में कॉन्टैक्ट-लेस पेमेंट सिस्टम ‘एप्पल पे’ सेवा शुरू की है. एप्पल और चाइनीस बैंक कार्ड एसोसिएशन ‘यूनियन पे’ की ओर से गुरुवार को यह सेवा शुरू की है. अब चीन में लोग खरीददारी के लिए कॉन्टैक्ट-लेस पेमेंट सिस्टम ‘एप्पल पे’ का उपयोग कर सकते हैं.
आपको बता दें कि, आईफोन 6, आईपैड और एप्पल घड़ियों के उपयोगकर्ता अब इन उपकरणों का इस्तेमाल चीन की दुकानों से सामान खरीदने में कर सकते हैं.
इसके साथ ही जानकारी दे दें कि, करीब 20 चीनी बैंकों द्वारा ग्राहकों को अपने बैंक खातों को एप्पल पे, यूनियन पे के साथ जोड़ने की अनुमति दी जा रही है.
इसे बारे में मैकडोनाल्ड की ओर से कहा गया कि वह चीन में एक हजार 700 रेस्तरांओं में कॉन्टैक्ट लेस पेमेंट की इजाजत दे रहा है.
इसके साथ ही बता दें कि, चीन में पहले से ही कपड़ों की कंपनी लेन क्रॉफर्ड, 7-इलेवेन, बर्गर किंग और केएफसी आदि कई कंपनियां एप्पल पे की इजाजत दे रही हैं.