एप्पल म्यूजिक के यूजर इंटरफ़ेस को जून तक बदला जाएगा?

Updated on 05-May-2016
HIGHLIGHTS

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, एप्पल अपने एप्पल म्यूजिक के यूजर इंटरफ़ेस को बदलने की तयारी कर रहा है ताकि यह ज्यादा से ज्याद से लोगों को आकर्षित कर सके.

एप्पल अपनी म्यूजिक सर्विस को पूरी तरह से बदलने वाला है, सुनने में आ रहा है कि जून के महीने में एप्पल अपने एप्पल म्यूजिक के यूजर इंटरफ़ेस को बदलने की योजना बना रहा है. ऐसा इसलिए किया जाएगा क्योंकि एप्पल ज्यादा से ज्यादा लोगों को अपनी ओर आकर्षित करना चाहता है जो शायद अभी तक उसे नहीं मिल रहे हैं. इसके अलावा एप्पल अपनी ऑनलाइन रेडियो सेवा को बढ़ाने की ताक में है. और कहा जा रहा ही कि इस साल होने वाले WWDC में एप्पल इस बात कि घोषणा भी कर दे. WWDC इस साल जून में होने वाली है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Dell Latitude 7275 Hands on Hindi Video

बता दें कि एप्पल एंड्राइड यूजर्स के लिए अपनी इस सेवा को लॉन्च कर चुका है. आपको बता दें कि अब एंड्राइड यूजर्स भी गूगल प्ले स्टोर से एप्पल म्यूजिक को डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप में एप्पल ने अपने iOS डिजाइन को बनाए रखा है. हालांकि इसने अपने हैमबर्गर मेन्यु को हटा दिया है. इस मेन्यु के जरिए आप दूसरे सेक्शन जैसे रेडियो, प्ले लिस्ट जैसे टैब्स में जा सकते हैं. इसके अलावा ये ऐप बिल्कुल iOS वर्जन की तरह दिखती है. iOS की तरह एंड्राइड में भी म्यूजिकल रिकमेन्डेशन, प्ले लिस्ट जैसे ऑप्शन्स हैं. अगर आपने iTunes के माय म्यूजिक पेज से कोई म्यूजिक डाउनलोड किया है तो उसे भी आप एंड्राइड वर्जन में चला सकते हैं. साथ ही आप सॉन्ग डाउनलोड कर ऑफलाइन सुन सकते हैं. एप्पल का प्राइवेट रेडियो भी इसमें है. हालांकि ऐप के एंड्राइड वर्जन में म्यूजिक वीडियोज का ऑप्शन नहीं है. एप्पल के मुताबिक इसे जल्द ही लाया जाएगा.

गौरतलब हो कि, यह एप्पल का पहला एप है जिसे आम एंड्राइड यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है. हालांकि इससे पहले भी कुछ एप्पल के एप आए हैं पर वो टेस्टिंग के लिए थे और सिर्फ कुछ यूजर्स को ही दिए गए थे. साथ ही उनकी खास अहमियत भी नहीं थी. एप्पल म्यूजिक अभी बीटा वर्जन में ही है. बीटा वर्जन ट्रायल वर्जन होता है. एप्पल ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी.

इसे भी देखें: लेनोवो Z1 (ZUK Z1) स्मार्टफ़ोन 10 मई को होगा भारत में लॉन्च

इसे भी देखें: माइक्रोमैक्स कैनवस लैपबुक L1160 विंडोज 10 लैपटॉप लॉन्च, कीमत Rs. 10,499

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech.

Connect On :