जब बात स्ट्रीमिंग सर्विससेस और स्मार्ट होम कम्पैटिबिल्टी की हो, तो ऐसा संभव है कि दिग्गज प्लेयर्स और उनके प्रोडक्ट्स के बीच मदभेद हो सकते हैं। वहीँ लेटेस्ट रिपोर्ट्स में इस बात का खुलासा हुआ है कि जल्द ही यह गैप या मतभेद दूर होने वाला है। Apple Music के Android app, जो कि 9to5Google की तरफ से किया गया है, उसे एप्पल की इस स्ट्रीमिंग सर्विस को मिल रहे Chromecast support को लेकर कई तथ्य मिले हैं।
इसके साथ ही अभी कबतक यह फीचर या सपोर्ट आ सकता है, इसकी कोई गैरंटी नहीं है क्योंकि इसपर किसी भी तरह का आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है। इसके साथ ही दोनों, Google और Apple के पास उनकी खुद की म्यूज़िक स्ट्रीमिंग सर्विस और स्मार्टहोम प्लेटफार्म हैं। हालंकि फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है कि Apple Music को Google Home में लाया जा रहा है या नहीं, लेकिन यह बात तय है कि इन्हें Google-powered devices इस्तेमाल किया जा सकेगा। 9to5Google ने Apple Music's Android app में कई कोड पाएं हैं जो इसके Chromecast support की ओर इशारा करते हैं, जो हाल ही में किये हुए अपडेट का हिस्सा हो सकता है।
वहीँ इसकी कोई तय डेट नहीं है कि कब इसे पेश किया जा रहा है। हालाँकि कोड से इस बात की ओर संकेत मिलता है कि जल्द ही इस सपोर्ट को लाया जा रहा है लेकिन कब, इसका खुलासा नहीं है। एप्पल का सोफ्ट्वेयर कहीं ज़्यादा Google-friendly हो चुका है। कुछ दिन पहले से ही Chromebooks पर मौजूद ऐप्स के लिए सपोर्ट ऐड किया गया है।
नोट: डिजिट हिंदी अब टेलीग्राम पर भी उपलब्ध है, दिन भर की टेक से जुड़ी ताज़ातरीन खबरों के लिए हमें Telegram पर भी सब्सक्राइब करें!
ये भी पढ़ें:
YouTube Music और Premium भारत में लॉन्च, ये है शुरूआती कीमत
Apple ने की 25 मार्च के इवेंट की पुष्टि, TV स्ट्रीमिंग सर्विस की कर सकता है घोषणा