इस ऐप में एप्पल ने अपने iOS डिजाइन को बनाए रखा है. हालांकि इसने अपने हैमबर्गर मेन्यु को हटा दिया है. इस मेन्यु के जरिए आप दूसरे सेक्शन जैसे रेडियो, प्ले लिस्ट जैसे टैब्स में जा सकते हैं.
एंड्राइड यूजर्स के लिए एप्पल ने अपनी म्यूजिक सेवा पेश की है. एप्पल ने गूगल के एंड्राइड प्लेटफॉर्म पर अपनी म्यूजिक स्ट्रीमिंग सर्विस एप्पल म्यूजिक लॉन्च की है. एंड्राइड के लिए लॉन्च हुए एप्पल म्यूजिक के काफी सारे फीचर्स iOS से मिलते जुलते हैं. केवल इसमें म्यूजिक वीडियोज वाला फीचर नहीं है.
आपको बता दें कि अब एंड्राइड यूजर्स भी गूगल प्ले स्टोर से एप्पल म्यूजिक को डाउनलोड कर सकते हैं. इस ऐप में एप्पल ने अपने iOS डिजाइन को बनाए रखा है. हालांकि इसने अपने हैमबर्गर मेन्यु को हटा दिया है. इस मेन्यु के जरिए आप दूसरे सेक्शन जैसे रेडियो, प्ले लिस्ट जैसे टैब्स में जा सकते हैं. इसके अलावा ये ऐप बिल्कुल iOS वर्जन की तरह दिखती है. iOS की तरह एंड्राइड में भी म्यूजिकल रिकमेन्डेशन, प्ले लिस्ट जैसे ऑप्शन्स हैं. अगर आपने iTunes के माय म्यूजिक पेज से कोई म्यूजिक डाउनलोड किया है तो उसे भी आप एंड्राइड वर्जन में चला सकते हैं. साथ ही आप सॉन्ग डाउनलोड कर ऑफलाइन सुन सकते हैं. एप्पल का प्राइवेट रेडियो भी इसमें है. हालांकि ऐप के एंड्राइड वर्जन में म्यूजिक वीडियोज का ऑप्शन नहीं है. एप्पल के मुताबिक इसे जल्द ही लाया जाएगा.
गौरतलब हो कि, यह एप्पल का पहला एप है जिसे आम एंड्राइड यूजर्स के लिए लॉन्च किया गया है. हालांकि इससे पहले भी कुछ एप्पल के एप आए हैं पर वो टेस्टिंग के लिए थे और सिर्फ कुछ यूजर्स को ही दिए गए थे. साथ ही उनकी खास अहमियत भी नहीं थी. एप्पल म्यूजिक अभी बीटा वर्जन में ही है. बीटा वर्जन ट्रायल वर्जन होता है. एप्पल ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी थी.