अगर आप FaceTime का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए एक खास जानकारी है। इस ऐप में कॉल के बिना रिसीव किए ही आप कांटेक्ट पर्सन की कॉल को सुन सकते हैं। यह समस्या ऐप में मौजूद एक बग की वजह से आ रही है।
खास बातें:
FaceTime एप में आया बग
iPhone का ऐप है FaceTime
एप्पल ने बग के होने की पुष्टि की
एप्पल यूज़र्स को इस समय काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। Apple के FaceTime ऐप में एक बग की वजह से यूज़र्स परेशानी में है और इस बग के होने की पुष्टि कंपनी ने कर दी है। इस बग की वजह से दिक्कत यह आ रही है कि अगर कोई आपको या आप किसी को कॉल करते हैं तो बिना कॉल रिसीव किए भी दूसरे यूजर की कॉल को सुना जा सकता है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि इस बग की वजह से FaceTime कॉल रिसीवर के फोन कॉल को एक माइक्रोफोन में चेंज कर देता है।
यूज़र्स की प्राइवेसी पर मंडराया खतरा
बग की वजह से यूजर्स की प्राइवेसी और सेक्युरिटी पर भी बात आ रही है। बग के आने से यूज़र्स की निजी जानकारी भी सार्वजनिक हो रही है, वो भी बिना उनकी मर्ज़ी के। ऐसे में बग की समस्या से FaceTime के यूजर्स का भी भरोसा एप्पल के इस एप से खत्म होता जा रहा। एक खास बात आपको और बता दें कि incoming call न रिसीव करने की स्थिति में जब यूज़र power button प्रेस करता है, तब फोन पर कॉल करने वाले का वीडियो सामने नज़र आता है।
एप्पल ने साधी चुप्पी
हालांकि Apple ने इस बग के आने की बात को माना ज़रूर है लेकिन अभी तक इस बग को लेकर कोई जवाब नहीं दिया है। वहीँ रिपोर्ट्स की मानें तो Apple ने यह बात भी कही थी कि वह इस समस्या को दूर करने के लिए जल्द ही यूज़र्स सके लिए एक अपडेट जारी करेगा जिससे उन्हें इस समस्या से निजात मिल सके।