विश्व की सबसे बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल के सह संस्थापक स्टीव वोजनियक ने फेसबुक को अलविदा कह दिया है।
विश्व की सबसे बड़ी प्रौद्योगिकी कंपनी एप्पल के सह संस्थापक स्टीव वोजनियक ने फेसबुक को अलविदा कह दिया है। उन्होंने फेसबुक की निजता से जुड़ी खामियों के विरोध में यह फैसला लिया है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, वोजनियक ने सोमवार को यूएसए टुडे को बताया कि जब उन्होंने अपना फेसबुक अकाउंट डिएक्टिवेट करने से पहले अपनी कुछ सूचनाओं को डिलीट किया तो वह यह देखकर दंग रह गए।
उनहोंने यूएसए टुडे को ईमेल में बताया, "मैं यह देखकर हैरान हो गया कि ऐसा करने पर मुझे विज्ञापनों की ना जाने कितनी श्रेणियों और कितने विज्ञापनदाताओं से छुटकारा पाना पड़ा।"