एप्पल ने ‘टेलीग्राम’ एप के आईओएस अपडेट को दी मंजूरी

Updated on 04-Jun-2018
By
HIGHLIGHTS

कहा जा रहा है कि एप्पल ने क्लाउड-आधारित इंस्टैंट मैसेजिंग एप 'टेलीग्राम' के अपडेट को आईओएस पर मंजूरी दे दी।

कहा जा रहा है कि एप्पल ने क्लाउड-आधारित इंस्टैंट मैसेजिंग एप 'टेलीग्राम' के अपडेट को आईओएस पर मंजूरी दे दी। इससे पहले 'टेलीग्राम' के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रूसी इंटरनेट उद्यमी पावेल डुरोव ने एक सार्वजनिक 'टेलीग्राम' संदेश में शिकायत की थी कि आईफोन-निर्माता एप के अपडेट को ब्लॉक कर रही है। डुरोव ने शुक्रवार को लिखा, "एप्पल 'टेलीग्राम' को अपने आईओएस एप को दुनिया भर में अपडेट करने से रोक रही है। ऐसा तब से हो रहा है, जब से रूसी अधिकारियों ने एप्पल को 'टेलीग्राम' को एप स्टोर से हटाने का आदेश दिया है।"

रूसी सरकार ने टेलीग्राम को अप्रैल में प्रतिबंधित कर दिया था, क्योंकि मैसेजिंग एप कंपनी ने रूस की फेडरेल सिक्युरिटी सर्विस (एफएसबी) को संवेदनशील यूजर डेटा हासिल करने के लिए एनक्रिप्शन की देने से मना कर दिया था। इस मामले की अदालत में सुनवाई चल रही है। 

द वर्ज की रपट में कहा गया है, "अमेजन और गूगल क्लाउड प्लेटफार्म्स के साथ, रूसी सरकार ने एप्पल को भी 'टेलीग्राम' को अपने-अपने एप स्टोर से हटाने को कहा था, जिससे कैलिफोर्निया के कपर्टिनो स्थित मुख्यालय वाली कंपनी ने इनकार कर दिया था।"

IANS

Indo-Asian News Service

Connect On :
By