कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के वैगानिकों ने एक ऐसा ऐप विकसित किया है जो आपको भूकंप की जानकारी देगा, इस ऐप के माध्यम से आप अपने फ़ोन पर भूकंप से जुडी सभी जानकारी ले सकते हैं.
कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के वैगानिकों ने एक ऐसा ऐप विकसित किया है जो आपको भूकंप की जानकारी देगा, इस ऐप के माध्यम से आप अपने फ़ोन पर भूकंप से जुडी सभी जानकारी ले सकते हैं साथ ही MyShake नामक यह ऐप जिसे कैलीफोर्निया विश्वविद्यालय के एक दल द्वारा विकसित, आपको यह भी बताएगा कि किस इलाके में भूकंप आने वाला है और वह आपसे कितना दूर है.
अभी तक के लिए ये ऐप असेलेरोमीटर से जानकारी उठाएगा इसके बाद इसे जांचेगा और फ़िर फ़ोन के ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (GPS) के माध्यम से इस विश्वविद्यालय की सिसमोलोजिकल लेबोरेटरी तक पहुंचाएगा ताकि इसपर एनालिसिस किया जा सके. इस ऐप को आप गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से अपने फ़ोन में ले सकते हैं. और ये तभी से ही काम करना शुरू कर देता है.
इसके साथ ही बता दें कि ये ऐप आपके फ़ोन में पहले से ही मौजूद असेलेरोमीटर के द्वारा हर समय धरती के कंपन को रिकॉर्ड करता रहता है और अगर इसे लगता है कि यह कंपन भूकंप का रूप ले सकता है तो वह उसे सिसमोलोजिकल लेबोरेटरी कैलिफ़ोर्निया विश्वविद्यालय में विश्लेषण के लिए भेज देता है.
बता दें कि इस ऐप को पहली बार 12 फरवरी को लॉन्च किया गया था, और तब से अब तक ये ऐप दुनियाभर में लगभग 1,70,000 यूजर्स द्वारा डाउनलोड किया जा चुका है.