WhatsApp का ग्रुप विडियो कॉलिंग फीचर पिछले साल सितम्बर में लॉन्च किया गया था। हालांकि, अभी ग्रुप विडियो कॉलिंग का प्रोसेस उतना आसान नहीं है। ग्रुप विडियो कॉल करने के लिए पहले यूज़र्स को एक यूज़र को कॉल करना होता है, जिसके बाद अन्य पार्टिसिपेंट्स को एड करना होगा। हालांकि, अब ऐसा लग रहा है कि यह प्रोसेस जल्द ही आसान होने वाला है।
एंड्राइड के लिए नए व्हाट्सएप्प बीटा 2.19.9 में ग्रुप कन्वर्सेशन के लिए डेडिकेटेड विडियो कॉल बटन को एड किया गया है। इस नए फीचर से तेज़ी से कोई ग्रुप विडियो कॉल शुरू की जा सकती है, ग्रुप मेम्बर्स की स्लाइडिंग ट्रे के ज़रिए एक साथ मल्टीप्ल पार्टिसिपेंट को कॉल की जा सकती है। यह जानकारी WABetaInfo के ट्विटर अकाउंट के ज़रिए आई है जो व्हाट्सएप्प पर आए नए फीचर्स और अपडेट्स को ट्रैक करता है। इस बिल्ड में GIFs से सम्बंधित बग फिक्सेज़ भी शामिल हैं। कैसे पढ़ें WhatsApp पर Delete किये जा चुके Messages?
यह ध्यान देना होगा कि व्हाट्सएप्प के iOS एप्प को डेडिकेटेड ग्रुप विडियो कॉल बटन पहले ही मिल चुका है और इस फीचर को पिछले महीने iOS के लिए जारी किया था। अभी एंड्राइड के लिए यह फीचर बीटा बिल्ड में उपलब्ध है। अभी यह जानकारी सामने नहीं आई है कि व्हाट्सएप्प एंड्राइड यूज़र्स को यह अपडेट कब प्राप्त होगा।
कम्पनी ने iOS के लिए नया अपडेट जारी कर दिया है जिसमें प्राइवेट रिप्लाई, 3D टच ऑप्शन और अब इन फीचर्स शामिल हैं। प्राइवेट रिप्लाई फीचर के ज़रिए यूज़र्स किसी ग्रुप में आए मैसेज का रिप्लाई पर्सनल चैट में कर सकते हैं। ग्रुप में चैट का रिप्लाई करने के लिए उस मैसेज को होल्ड करके ‘रिप्लाई प्राइवेटली’ विकल्प पर टैप करना होगा। यह फीचर व्हाट्सएप्प के एंड्राइड यूज़र्स के लिए पहले से ही उपलब्ध है। इसके अलावा, नया अपडेट किसी कांटेक्ट के स्टेटस प्रीव्यू के लिए 3D टच फीचर के साथ आता है। इसके लिए इस फीचर का उपयोग करने के लिए यूज़र की चैट पर लॉन्ग प्रेस करना होगा जिससे कन्वर्सेशन और स्टेटस का प्रीव्यू मिल जाएगा।