सावधान! तुरंत डिलीट करें ये 15 ऐप, Play Store पर भी थे मौजूद, गर्दन पर हाथ रख निकलवा लेते हैं पैसे
Android Phone यूजर्स को फिर से सावधान हो जाने की जरूरत है. इस बार केवल सावधान ही नहीं बल्कि कई ऐप्स को भी डिलीट करना काफी जरूरी है. अगर आपके Android Phone में भी 15 खतरनाक ऐप्स इंस्टॉल हैं तो आपको उन्हें तुरंत हटाने की जरूरत है.
ये खतरनाक 15 एंड्रॉयड ऐप्स को अभी तक 80 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है. अगर आपने भी गलती ने इन ऐप्स को इंस्टॉल कर लिया है तुरंत उसे अपने फोन से डिलीट कर दें. इससे आपको काफी बड़ा आर्थिक नुकसान हो सकता है. इसके जरिए स्कैमर्स आपसे जबरन वसूली कर सकते हैं और आपको फाइनेंशियली नुकसान झेलना पड़ सकता है.
साइबरसुरक्षा फर्म McAfee की मोबाइल रिसर्च टीम ने इस रिपोर्ट को शेयर किया है. रिपोर्ट में बताया गया है कि SpyLoan ऐप्स के जरिए अलग-अलग देशों के एंड्रॉयड यूजर्स को टारगेट किया जाता है. इससे यूजर्स की पर्सनल और सेसेंटिव जानकारी का गलत इस्तेमाल किया जाता है. इसके लिए ऐप्स सोशल इंजीनियरिंग का इस्तेमाल करते हैं.
इन ऐप्स के जरिए एक्स्ट्रा मोबाइल ऐप परमिशन भी हासिल कर लिया जाता है. McAfee की रिपोर्ट में बताया गया है कि नीतियों का उल्लंघन करने के बावजूद ये ऐप्स अक्सर ऐप स्टोर की जांच प्रक्रियाओं से बच जाते हैं. इस वजह से कई बार ये Google Play जैसे प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होते हैं. इससे लोगों को इन ऐप्स पर भरोसा हो जाता है.
यह भी पढ़ें: WhatsApp पर चल रहा बड़ा खेल, UP समेत कई राज्यों की पुलिस की चेतावनी, किया ये काम तो खाली अकाउंट!
इन ऐप्स को फौरन करें डिलीट:
- Préstamo Seguro-Rápido, seguro
- Préstamo Rápido-Credit Easy
- ได้บาทง่ายๆ-สินเชื่อด่วน
- RupiahKilat-Dana cair
- ยืมอย่างมีความสุข – เงินกู้
- เงินมีความสุข – สินเชื่อด่วน
- KreditKu-Uang Online
- Dana Kilat-Pinjaman kecil
- Cash Loan-Vay tiền
- RapidFinance
- PrêtPourVous
- Huayna Money
- IPréstamos: Rápido
- ConseguirSol-Dinero Rápido
- ÉcoPrêt Prêt En Ligne
SpyLoan ऐप्स से किया जा रहा टारगेट
SpyLoan ऐप्स यूजर्स को कम ब्याज और आसानी से लोन देने की पेशकश करता है. इससे विक्टिम प्रभावित किया जाता है. यूजर्स को लोन लेने की अरजेंसी बढ़ाने के लिए लिमिटेड टाइम डील जैसे नोटिफिकेशन दिए जाते हैं. ऐसे में यूजर्स के पास सोचने-समझने का बहुत ज्यादा मौका नहीं होता है और वह ऐसे ऐप को इंस्टॉल कर लेता है. ये ऐप्स दूसरे ऐप्स को कंट्रोल करने और फोन से सेंसेटिव डेटा हासिल करने के लिए बैक-एंड फ़्रेमवर्क का इस्तेमाल करते हैं. टास्क को बैकग्राउंड में परफॉर्म में किया जाता है जिससे यूजर्स को इसकी जानकारी नहीं मिल पाती है.
ये 15 ऐप्स गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद थे, रिपोर्ट करने के बाद इनको हटा दिया गया. अगर आपने भी ऐसे किसी ऐप को इंस्टॉल कर लिया है तो आपको उसे तुरंत हटाने की जरूरत है. McAfee के अनुसार ये ऐप्स Android यूज़र्स को लोन चक्र में फंसा देते हैं. Google सुझाव देता है कि आप Play Protect को ऑन रखें. इसके अलावा किसी एच्छे एंटी-वायरस का भी इस्तेमाल करें.
मोबाइल में दिख रहे ये लक्षण?
अगर आपको अपने फोन की ऑपरेटिंग स्पीड कम लग रही है या आपके डिवाइस की इंटरनल मेमोरी में स्पेस में अचानक काफी ज्यादा अंतर दिख रहा है तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है. सबसे पहले इन ऐप्स को डिलीट करें. फिर ऐसी स्थिति में आप Play Store खोलकर, टॉप राइट कोने में प्रोफाइल आइकन पर टैप करके, “Play Protect Settings” दबाएं. इसके बाद “Scan apps with Play Protect” के बगल में स्विच को टॉगल ऑन कर दें. इसके लिए आप डिवाइस के ऑपरेटिंग सिस्टम को भी लेटेस्ट सॉफ्टवेयर पर अपग्रेड कर लें.
यह भी पढ़ें: Elon Musk ने किया खुलासा, बताया बेटे के नाम ‘X Æ A-Xii’ में 12 का मतलब, जानकर चौंक जाएंगे आप
Sudhanshu Shubham
सुधांशु शुभम मीडिया में लगभग आधे दशक से सक्रिय हैं. टाइम्स नेटवर्क में आने से पहले वह न्यूज 18 और आजतक जैसी संस्थाओं के साथ काम कर चुके हैं. टेक में रूचि होने की वजह से आप टेक्नोलॉजी पर इनसे लंबी बात कर सकते हैं. View Full Profile