Android 10: जानिये Android 10 के टॉप 10 फीचर्स

Updated on 07-Sep-2019
Google ने आधिकारिक तौर पर अपने एंड्राइड Q नाम को Android 10 कर दिया है। एंड्राइड 10 बीटा को भी इस महीने पेश कर दिया गया था, हालाँकि अब ज्यादा देर नहीं है जब इसे आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया जाने वाला है। एंड्राइड 10 में आपकी प्राइवेसी को लेकर ज्यादा ध्यान दिया गया है। इसके अलावा इसके UI में भी आपको कई बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। आइये अब एक नजर डालते हैं एंड्राइड 10 के टॉप 10 फीचर्स पर, जिन्हें आप एक बार तो जरुर ही इस्तेमाल करना चाहेंगे।

Android 10 के टॉप 10 फीचर्स

1. System-Wide Dark Mode

यह एक सबसे बढ़िया और पोपुलर फीचर है, जिसे आप एंड्राइड 10 में देखने वाले हैं। इसके अलावा आपको बता देते हैं कि गूगल की ओर से इसकी लगभग सभी एप्लीकेशन्स में डार्क मोड को इम्प्लेमेंट कर दिया गया है। अब इसे सिस्टम-वाइड के तौर पर एंड्राइड 10 में शामिल किया जाने वाला है।

2. नया जेस्चर आधारित नेविगेशन सिस्टम

आपको एंड्राइड 10 में एक लाइन मिलने वाली है, जिसे आप स्वाइप करके होम पेज पर जा सकते हैं। इसके अलावा आप इसी स्वाइप से कुछ भी कर सकते हैं, आप इसे एक मल्टीटास्किंग मेनू के तौर पर देख सकते हैं। इससे यह भी इशारा मिलता है कि गूगल की ओर से बैक बटन को भी हटाया जाने वाला है, अब ऐसा लग रहा है कि गूगल, iPhone जैसे मेनू को अपनाने वाला है।

3. लाइव कैप्शन

अगर हम यूजरबेस की बात करें तो गूगल अब इसकी लेंग्थ और ब्रेड्थ को लेकर ज्यादा संजीदा होने लगा है। लाइव कैप्शन के माध्यम से आपके फोन पर जो भी कुछ कर रहे हैं, उसके रियल-टाइम कैप्शन को आपको दिखाने वाला है। हालाँकि इसके लिए आपके फोन को इंटरनेट की भी जरूरत नहीं है, यह सबसे बढ़िया बात कही जा सकती है। यह ऑफलाइन भी काम कर सकता है।

4. एक नया शेयरिंग मेनू

एंड्राइड का शेयरिंग मेनू उसके UI का एक अहम हिस्सा होता है। यह लोड करने में स्लो होता है, और जैसा यह है इसके कारण ही इसका असल फील नहीं आता है। गूगल ने इस समस्या को एंड्राइड 10 में ख़त्म करने की कोशिश की है। एंड्राइड 10 में शेयर UI उसी सम्स्य लोड होने की क्षमता रखता है। इसके अलावा शेयरिंग शोर्टकट भी लॉन्च किये ही जाने वाले हैं।

5. प्राइवेसी परमिशन्स

दुनिया कुछ समय पहले तक अपनी प्राइवेसी को लेकर इतनी संजीदा नहीं थी, जितना वह इस समय हो गई है। गूगल अब इस बात को समझ रहा है कि यह एक अहम हिस्सा है, और इसका एप्स और सेवाओं से सुरक्षा आदि के लिए होना कितना जरुरी है। आजकल आपकी जानकारी को कोई भी एक्सेस कर सकता है। लेकिन अगर आप Privacy को लेकर चिंता करते हैं, तो आपको एंड्राइड 10  में काफी कुछ मिलने वाला है।

6. नए थीम ऑप्शन

गूगल अब रंगों के साथ खेलना चाहता है, और चाहता है कि आप उसके रंग में रंगे। बाय डिफ़ॉल्ट, अब गूगल के एंड्राइड UI को आप ब्लू रंग में देखते आ रहे हैं। हालाँकि एंड्राइड 10 में आपको कई ऑप्शन मिलने वाले हैं, जिनके साथ आप अपनी थीम को बदल सकते हैं। इसे अब आप अपनी पसंद के रंग यानी ब्लू, ब्लैक, ग्रीन, पर्पल, सिनेमन, ओसियन, स्पेस और आर्किड रंगों में बदल सकते हैं। हालाँकि ऐसा भी हो सकता है कि फाइनल वर्जन में आपको यह सब देखने को न मिले।

7. स्क्रीन रिकॉर्डिंग

हालाँकि इसे एक बड़ा ही साधारण सा एडिशन कहा जा सकता है, हालाँकि एंड्राइड में इस फीचर को अभी तक नहीं देखा गया था। हालाँकि एंड्राइड 10 में आपको स्क्रीन रिकॉर्डिंग का फीचर अपने आप से ही मिलने वाला है। हालाँकि इसके लिए आपको डेवेलपर्स की सेटिंग में जाकर इसे इनेबल करना पड़ सकता है।

8. नेटिव डेस्कटॉप मोड

आपको एंड्राइड 10 में एक बिलकुल नया नेटिव डेस्कटॉप मोड मिलने वाला है, यह कुछ कुछ ऐसा ही है जैसा हम सैमसंग में देख चुके हैं। जैसे ही आप अपने फोन को एक एक्सटर्नल मॉनिटर से कनेक्ट करते हैं, तो वैसे ही आपके फोन में एक डेस्कटॉप मोड स्विच हो जाता है। यह देखना और यह फीचर काफी दिलचस्प होने वाला है।

9. वाई-फाई को QR कोड से कर सकते हैं शेयर

अगर आपको अपने वाई-फाई का पासवर्ड या नहीं है तो अब आपको इसे याद करने के लिए अपने बालों को नोचने की जरूरत नहीं है। एंड्राइड 10 में आपको इसका समाधान मिलने वाला है। एंड्राइड 10 में आप वाई-फाई को QR कोड को स्कैन करके शेयर कर सकते हैं। हालाँकि एक QR कोड को पाने के लिए आपको एक बायोमेट्रिक सिक्यूरिटी से गुजरना होगा।

10. फोल्डेबल फोंस की सपोर्ट

यह चर्चा चल रही थी, जिसे समय सैमसंग गैलेक्सी Fold और Huawei Mate X मोबाइल फोंस को लॉन्च किया गया कि आखिर कैसे एंड्राइड 10 फोल्डेबल इन फोंस के लिए काम करने वाला है, हालाँकि अब सामने आ रहा है कि एंड्राइड 10 में आपको फोल्डेबल फोंस की सपोर्ट मिलने वाली है।
Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi

Connect On :