मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (CRS) मोबाइल एप्लिकेशन (Mobile App) को लॉन्च कर दिया है, इस मोबाइल एप का उद्देश्य देश भर में जन्म और मृत्यु के रजिस्ट्रेशन आसान और सुव्यवस्थित करना है। केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने बताया कि यह ऐप नागरिकों को किसी भी स्थान से, किसी भी समय और अपने राज्य की आधिकारिक भाषा में इन महत्वपूर्ण घटनाओं को रजिस्टर करने की अनुमति देने वाला है, जिससे रजिस्ट्रेशन आदि में लगने वाले समय में काफी कमी आने वाली है।
जैसे आप किसी भी अन्य एप का इस्तेमाल करके अपने कामों को आसान बना रहे हैं, ऐसे ही इस एप के माध्यम से आप जन्म और मृत्यु के रजिस्ट्रेशन को भी बड़ी आसानी से कर सकते हैं।
बर्थ्स और डेथ्स (संशोधन) अधिनियम, 2023 के तहत, 1 अक्टूबर 2023 से होने वाले सभी जन्म और मृत्यु का डिजिटल रजिस्ट्रेशन केंद्र के पोर्टल dc.crsorgi.gov.in के माध्यम से अनिवार्य हो गए हैं। यह डिजिटल जन्म प्रमाणपत्र विभिन्न उद्देश्यों के लिए एकल दस्तावेज के रूप में कार्य करेगा, जैसे स्कूल में प्रवेश, सरकारी नौकरी के लिए आवेदन और विवाह रजिस्ट्रेशन आदि। केंद्रीकृत डेटाबेस राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR), राशन कार्ड, संपत्ति रिकॉर्ड और मतदाता लिस्ट में भी अपडेशन के लिए इसे इस्तेमाल किया जा सकेगा।
यह भी पढ़ें: Jio Diwali Dhamaka Offer: करें ये रिचार्ज और मिलेंगे 3350 रुपये के बेनेफिट
NPR के लिए डेटा, जो पहले 2010 में एकत्र किया गया था और 2015 में अपडेट किया गया था, 119 करोड़ निवासियों की जानकारी को कवर करता है। नागरिकता अधिनियम के अनुसार, NPR नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर की स्थापना की दिशा में पहला कदम है।
यह भी पढ़ें: Jio Payments को RBI का अप्रूवल, अब जियो से कर सकेंगे ऑनलाइन पेमेंट, Paytm की बढ़ी टेंशन