झंझट खत्म अब घर बैठे होगा जन्म/मृत्यु का रजिस्ट्रेशन, ये सरकारी एप आएगा काम, देखें पंजीकरण की स्टेप बाय स्टेप गाइड
मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (CRS) मोबाइल एप्लिकेशन (Mobile App) को लॉन्च कर दिया है।
इस मोबाइल एप का उद्देश्य देश भर में जन्म और मृत्यु के रजिस्ट्रेशन आसान और सुव्यवस्थित करना है।
यहाँ आप पंजीकरण करने के स्टेप्स देख सकते हैं।
मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (CRS) मोबाइल एप्लिकेशन (Mobile App) को लॉन्च कर दिया है, इस मोबाइल एप का उद्देश्य देश भर में जन्म और मृत्यु के रजिस्ट्रेशन आसान और सुव्यवस्थित करना है। केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने बताया कि यह ऐप नागरिकों को किसी भी स्थान से, किसी भी समय और अपने राज्य की आधिकारिक भाषा में इन महत्वपूर्ण घटनाओं को रजिस्टर करने की अनुमति देने वाला है, जिससे रजिस्ट्रेशन आदि में लगने वाले समय में काफी कमी आने वाली है।
जैसे आप किसी भी अन्य एप का इस्तेमाल करके अपने कामों को आसान बना रहे हैं, ऐसे ही इस एप के माध्यम से आप जन्म और मृत्यु के रजिस्ट्रेशन को भी बड़ी आसानी से कर सकते हैं।
बर्थ्स और डेथ्स (संशोधन) अधिनियम, 2023 के तहत, 1 अक्टूबर 2023 से होने वाले सभी जन्म और मृत्यु का डिजिटल रजिस्ट्रेशन केंद्र के पोर्टल dc.crsorgi.gov.in के माध्यम से अनिवार्य हो गए हैं। यह डिजिटल जन्म प्रमाणपत्र विभिन्न उद्देश्यों के लिए एकल दस्तावेज के रूप में कार्य करेगा, जैसे स्कूल में प्रवेश, सरकारी नौकरी के लिए आवेदन और विवाह रजिस्ट्रेशन आदि। केंद्रीकृत डेटाबेस राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR), राशन कार्ड, संपत्ति रिकॉर्ड और मतदाता लिस्ट में भी अपडेशन के लिए इसे इस्तेमाल किया जा सकेगा।
Under PM Shri @narendramodi Ji's Digital India vision to integrate technology with governance, launched the Civil Registration System mobile application today.
— Amit Shah (@AmitShah) October 29, 2024
This application will make registration of births and deaths seamless and hassle-free by allowing citizens to register… pic.twitter.com/6VFqmIQXL9
यह भी पढ़ें: Jio Diwali Dhamaka Offer: करें ये रिचार्ज और मिलेंगे 3350 रुपये के बेनेफिट
NPR के लिए डेटा, जो पहले 2010 में एकत्र किया गया था और 2015 में अपडेट किया गया था, 119 करोड़ निवासियों की जानकारी को कवर करता है। नागरिकता अधिनियम के अनुसार, NPR नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर की स्थापना की दिशा में पहला कदम है।
कैसे काम करेगा ये एप, समझ लें एक एक स्टेप
- किसी भी व्यक्ति या रजिस्ट्रार को सबसे पहले Google Play Store से नया सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम (CRS) मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा।
- डाउनलोड करने के बाद, उन्हें अपने यूजर आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करना होगा।
- ऐप उन्हें एक कैप्चा पूरा करने के लिए कहेगा, फिर रजिस्ट्रर्ड मोबाइल नंबर वेरीफिकेशन के लिए एक OTP भेजने वाला है। OTP दर्ज करने के बाद लॉगिन पूरा हो जाएगा।होम स्क्रीन पर, CRS ऐप जन्म और मृत्यु की जानकारी दिखाएगा।
- बाएं-ऊपर कोने में हैमबर्गर आइकन के माध्यम से पहुंचने वाले मेनू में जन्म, मृत्यु, Still Birth, गोद लेना, प्रोफ़ाइल, और पेमेंट डिटेल्स आदि ऑप्शन आपको मिलने जाने वाले हैं।
- जन्म रजिस्टर करने के लिए, रजिस्ट्रार को “जन्म” ऑप्शन का चुनाव करना होगा।
- यहाँ आपको “जन्म रजिस्टर करें” पर टैप करना होगा, जहां आपको बच्चे की जन्म तिथि, पता, और परिवार की जानकारी जैसी डिटेल्स को भरना है।
- ऐसे ही मृत्यु रजिस्टर करने की प्रक्रिया भी ऊपर वाली प्रक्रिया के जैसे ही है, आपको यहाँ “मृत्यु” > “मृत्यु रजिस्टर करें” ऑप्शन का चुनाव करना है।
- एक बार पेमेंट प्रक्रिया पूरी होने के बाद, आवश्यक प्रमाण पत्र आपको दे दिया जाने वाला है।
- दोनों जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र सीधे CRS ऐप से डाउनलोड किए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Jio Payments को RBI का अप्रूवल, अब जियो से कर सकेंगे ऑनलाइन पेमेंट, Paytm की बढ़ी टेंशन
Ashwani Kumar
अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile