गूगल और एप्पल स्टोर पर सबसे ज्यादा डाउनलोड होकर अमेज़न.इन ने फ्लिप्कार्ट को पीछे छोड़ दिया है. अब अमेज़न भारत का सबसे बड़ा ई-कॉमर्स प्लेटफार्म बन गया है.
गूगल और एप्पल स्टोर पर सबसे ज्यादा डाउनलोड होकर अमेज़न.इन ने फ्लिप्कार्ट को पीछे छोड़ दिया है. अब अमेज़न भारत का सबसे बड़ा ई-कॉमर्स प्लेटफार्म बन गया है, बता दें कि अमेज़न अमेरिका का ई-कॉमर्स प्लेटफार्म है जिसने अब भारत में अपनी पकड़ मज़बूत कर ली है.
यह डाटा एक ऐप डाटा ट्रैकर ऐप Annie के माध्यम से सामने आया है, यह डाटा भारत के सभी रिटेल ऐप की आपस में तुलना के बाद सामने आया है. इसके साथ ही अगर बात करें सिमिलरवेब की तो इसके अनुसार भी पिछले 28 दिनों में अमेज़न ने फ्लिप्कार्ट को पछाड़ दिया है.
अगर पिछले साल की बात करें तो यही डाटा एकदम अलग था यानी फ्लिप्कार्ट ने अमेज़न को पछाड़ दिया था, और अब यह ट्रेंड बदल गया है.