इस सेल के तहत हॉनर 4X Rs. 9,499, सोनी एक्सपीरिया Z3+ Rs. 23,999, लेनेवो वाइब S1 Rs. 14,999में मिल रहा है. इसके साथ कुछ और फोंस पर भी बढ़िया डिस्काउंट मिल रहा है.
अगर आप मोबाइल फ़ोन लेने के बारे में सोच रहे थे तो अब आपके लिए एक बहुत ही बढ़िया मौका है, क्योंक आज से ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेज़न पर मेगा मोबाइल सेल शुरू हो गई है. ये सेल 28 मार्च से शुरू होकर 31 मार्च तक चलेगी. इसके तहत कई कंपनियों के स्मार्टफोंस पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यूज़र शॉपिंग के दौरान सिटी बैंक के क्रेडिट या डेबिट कार्ड का इस्तेमाल करके 10 फीसदी की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं.
आपको बता दें कि, इस सेल के तहत हुवावे गूगल नेक्सस 6P के 64GB वेरिएंट पर Rs. 3,500 का डिस्काउंट दिया गया है, तो आपको ये फ़ोन सिर्फ Rs. 39,499 में मिल जाएगा. इसके साथ ही बता दें कि नेक्सस 6P का 32GB मॉडल पर Rs. 1,990 की छूट मिल रही है, ये फ़ोन आपको Rs. 34,999 में मिल जाएगा.
इसके अलावा इस सेल के तहत मोटोरोला मोटो G (जेन 3) का 16GB मॉडल Rs. 9,999 में मिल रहा है. कूलपैड नोट 3 का 16GB मॉडल Rs. 8,499 में मिल रहा है. इस सेल के तहत हॉनर 4X Rs. 9,499, सोनी एक्सपीरिया Z3+ Rs. 23,999, लेनेवो वाइब S1 Rs. 14,999में मिल रहा है. इसके साथ कुछ और फोंस पर भी बढ़िया डिस्काउंट मिल रहा है.
अमेज़न की सेल में लेनेवो वाइब K4 नोट और एंटवीआर वर्चुअल रियालिटी हेडसेट एक साथ Rs. 12,999 में उपलब्ध होंगे. इन्हें Rs. 13,299 रुपये में लॉन्च किया गया था.