अमेज़न पर अब सेल्फी खींचकर कर सकेंगे भुगतान

Updated on 18-Mar-2016
HIGHLIGHTS

सेल्फी से प्रमाणीकरण की प्रक्रिया के दौरान उपभोक्ताओं को आंख मारने, सिर हिलाने या मुस्कुराने के लिए कहा जाएगा ताकि इससे पता चले कि सामने व्यक्ति स्वयं है न कि उसकी तस्वीर है.

ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेज़न पर अब लोग सेल्फी खींचकर कर भुगतान कर सकेंगे. अभी तक लोगों को भुगतान करने के लिए पासवर्ड का इस्तेमाल करना पड़ता है. कंपनी ने हाल ही में इस तकनीक के पेटेंट के लिए आवेदन दिया है. इस तकनीक का इस्तेमाल कब से शुरू होगा, इस बारे में अभी अमेज़न ने कुछ नहीं बताया है.

आपको बता दें कि, कंपनी का कहना है नया तरीका अधिक सुरक्षित व कम 'बेढंगा' होगा. दरअसल कंपनी ने अब भुगतान के लिए पासवर्ड की जगह सेल्फी का प्रयोग शुरू करने की योजना बनाई है. यह जानकारी CNN की एक रिपोर्ट में दी गई है.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Asus Zenfone Zoom Review in Hindi Video

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जल्द ही लोग अमेज़न पर भुगतान करने के लिए सेल्फी या छोटे वीडियो का प्रयोग खुद कर सकेंगे. इस तकनीक के तुलना फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से की जा रही है. यह तरीका कुछ ऐसा ही है जैसे आईफोन जैसे डिवाइसों में पिन टाइप करने की जगह फिंगरप्रिंट का प्रयोग किया जाता है.

इसके साथ ही जानकारी दी गई है कि, सेल्फी से प्रमाणीकरण की प्रक्रिया के दौरान उपभोक्ताओं को आंख मारने, सिर हिलाने या मुस्कुराने के लिए कहा जाएगा ताकि इससे पता चले कि सामने व्यक्ति स्वयं है न कि उसकी तस्वीर है.

हालाँकि कुछ लोगों को ये तरीका थोडा अलग और बेढंगा लग सकता है, लेकिन कंपनी को ये तरीका ज्यादा बढ़िया लग रहा है. कंपनी ने सार्वजनिक जगह पर आंख मारने, सिर हिलाने या मुस्कुराने को 'बेढंगा' नहीं माना है.

इसे भी देखें: गूगल ने भारतीय सेना की जासूसी कर रहे पाकिस्तानी ऐप को किया बंद

इसे भी देखें: ड्यूल-सिम सपोर्ट के साथ लावा का नया स्मार्टफ़ोन A52 लॉन्च, कीमत Rs. 3,599

Digit NewsDesk

Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech.

Connect On :