इसके अलावा दूसरी तरफ, पेटीएम और मोबिकविक ने शुरू की फ्री बैंक अकाउंट मनी ट्रांसफ़र सेवा.
8 नवम्बर को देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लिए एक ऐतिहासिक निर्णय के बाद सभी बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों ने कैश ऑन डिलीवरी को बंद कर दिया था, और अब ये सेवा फिर से शुरू कर दी गई है. हालाँकि अभी एक कंडीशन यहाँ जरुर लगाई हुई है कि आप इस सेवा के फिर से शुरू होने के बाद भी केवल Rs. 500, Rs. 1000 और Rs. 2000 के मान्य नोट ही दे सकते हैं.
बता दें कि जैसे ही देश में पुराने नोटों को अमान्य घोषित किया गया था, अमेज़न ने पूरी तरह से कैश ऑन डिलीवरी ऑप्शन को बंद कर दिया था, हालाँकि फ्लिप्कार्ट और स्नेपडील ने अपने कुछ चुनिन्दा ऑर्डर्स पर इस सेवा को शुरू रखा था. हालाँकि इस समय भी यह महज़ नए नोट ही ले रहे थे.
इसके अलावा आपको बता दें कि इन तीनों बड़े ई-कॉमर्स वेबसाइट ने डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स पर बड़ा डिस्काउंट भी देना शुरू कर दिया था. ताकि लोग शॉपिंग ही न बंद कर दें. इसके अलावा इस समय ई-वॉलेट काफी सक्रीय होकर सामने आये थे.
हालाँकि अब ये सेवा एक बार फिर से शुरू हो गई है तो आप अब एक बार फिर से कैश ऑन डिलीवरी ऑप्शन का लाभ उठा सकते हैं.