डिस्कवरी ने मार्च में लोगों तक अपनी पहुँच बनाने के लिए डिस्कवरी प्लस ऐप लॉन्च किया था, और अब कंपनी ने अपने लेटेस्ट ऐप को अमेज़न फायर टीवी प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध कर दिया है। अब अमेज़न फायर टीवी के यूज़र्स डिस्कवरी ऐप में मौजूद विज्ञान, इतिहास और जीवन शैली से जुड़े कंटैंट को एक्सेस कर पाएंगे। कंपनी का कहना है कि हमारे इसे कदम से यूज़र्स को लॉकडाउन में मनोरंजन का एक नया रास्ता मिल जाएगा।
कंपनी का कहना है कि, अमेज़न फायर टीवी के यूज़र्स डिस्कवरी प्लस ऐप पर हर रोज़ 41.3 मिनट बिताते हैं और इस दौरान यूज़र्स ऐप पर विज्ञान और जीवन शैली से संबन्धित विडियो देखते हैं।
डिस्कवरी प्लस ऐप पर NASA and SpaceX: Journey To The Future, Carter’s War, Space Launch: America Returns To Space, How The Universe Works, Nature’s Strangest Mysteries Solved, Mythbusters, Gold Rush और Expedition Asia with Ryan Pyle आदि शोज़ उपलब्ध हैं।