Amazon Fire TV यूज़र्स को दिया गया डिस्कवरी प्लस ऐप का सपोर्ट

Amazon Fire TV यूज़र्स को दिया गया डिस्कवरी प्लस ऐप का सपोर्ट
HIGHLIGHTS

जानें ऐप पर मौजूद ऐप्स के बारे में

मार्च में लॉन्च किया गया था डिस्कवरी प्लस ऐप

डिस्कवरी ने मार्च में लोगों तक अपनी पहुँच बनाने के लिए डिस्कवरी प्लस ऐप लॉन्च किया था, और अब कंपनी ने अपने लेटेस्ट ऐप को अमेज़न फायर टीवी प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध कर दिया है। अब अमेज़न फायर टीवी के यूज़र्स डिस्कवरी ऐप में मौजूद विज्ञान, इतिहास और जीवन शैली से जुड़े कंटैंट को एक्सेस कर पाएंगे। कंपनी का कहना है कि हमारे इसे कदम से यूज़र्स को लॉकडाउन में मनोरंजन का एक नया रास्ता मिल जाएगा।  

कंपनी का कहना है कि, अमेज़न फायर टीवी के यूज़र्स डिस्कवरी प्लस ऐप पर हर रोज़ 41.3 मिनट बिताते हैं और इस दौरान यूज़र्स ऐप पर विज्ञान और जीवन शैली से संबन्धित विडियो देखते हैं।

डिस्कवरी प्लस ऐप पर NASA and SpaceX: Journey To The Future, Carter’s War, Space Launch: America Returns To Space, How The Universe Works, Nature’s Strangest Mysteries Solved, Mythbusters, Gold Rush और Expedition Asia with Ryan Pyle आदि शोज़ उपलब्ध हैं।

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo