भारतीय टेलीकॉम कम्पनियां एक दुसरे को मात देने के लिए लगातार कुछ नए प्लांस और इनमें एक्स्ट्रा बेनिफिट्स को लाने का काम कर रही हैं. हर कम्पनी अपने ग्राहक बनाए रखने के साथ-साथ दूसरे ग्राहकों को लुभाने के लिए कुछ बेहतरीन ऑफर लेकर आती है. चाहे, एयरटेल, वोडाफोन आईडिया हो या रिलायंस जियो, सभी अपने ग्राहकों को बेस्ट डाटा, कॉल और SMS लाभ के साथ OTT सेवाएं देने का प्रयास भी कर रहे हैं.
आज हम बात कर रहे हैं एयरटेल की जो रिलायंस जियो की राह पर चल ग्राहकों को नई सेवाएं दे रहा है. Airtel और Vodafone Idea अपने कुछ पोस्टपेड प्लांस के साथ OTT सेवाएं दे रहे हैं. हम यहां एयरटेल के 499 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान की बात कर रहे हैं जो प्राइम वीडियो और डिजनी + होस्टर (Disney+ Hotstar) का फ्री एक्सेस दे रहा है। इस प्लान में एयरटेल रोलओवर सुविधा के साथ FUP 75GB डाटा भी ऑफर कर रहा है.
इस प्लान में एयरटेल उपभोक्ताओं को अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 SMS भी मिलते हैं. Airtel के इस पोस्टपेड प्लान में एक साल के लिए एयरटेल थैंक्स रिवार्ड्स, अमेजन प्राइम वीडियो और डिज्नी + हॉटस्टार VIP का फ्री सब्सक्रिप्शन भी मिलता है. हालांकि, एयरटेल के इस पोस्टपेड प्लान में नेटफ्लिक्स का सब्सक्रिप्शन नहीं मिल रहा है.
प्राइम वीडियो को एक्टिवेट करने के लिए आपको एयरटेल थैंक्स ऐप डाउनलोड करना होगा और डिस्कवर एयरटेल थैंक्स बैनर पर टैप करना होगा जो आपको स्क्रीन के ऊपर दिखाई देगा. इसके बाद थैंक्स पेज पर अमेज़न प्राइम कार्ड दिखाई देगा और यहां दिए गए क्लेम नाउ बटन पर टैप करना होगा. इसके बाद अगले पेज पर Proceed लिखा आएगा जिस पर टैप करना होगा. इस तरह आप अमेज़न प्राइम सब्सक्रिप्शन एक्टिवेट कर पाएंगे.