एक और प्रसिद्द मैसेजिंग ऐप वाइबर ने अभी हाल ही में एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन क्लब में अपने कदम रखे हैं. वाइबर एक चैट और कॉलिंग प्लेटफार्म है जो एक जापानी व्यक्ति द्वारा चलाया जा रहा है. इसके साथ ही बता दें कि इसके महीने के लगभग 250 मिलियन यूजर्स हैं इसके साथ ही अगर कुल यूजर्स जी बात करें तो वाइबर पर लगभग 711 मिलियन यूजर्स हैं. लेकिन अगर व्हाट्सऐप और वाइबर को देखें तो इनका यूजर बेस लगभग एक जैसा ही है, और यह ऐप दुनिया भर में प्रसिद्द भी है. ये एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन इसके सभी यानी ग्रुप चैट, वॉयस कॉल्स और रेगुलर टेक्स्ट मैसेजेस पर लागू होगा.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Samsung Galaxy S7 Edge Review (After 1 Month of Usage) Video
वाइबर के COO Michael Shmilov ने अपने एक ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से कहा है कि, “हमारे यूजर्स अब अपनी सभी चैट्स और कम्युनिकेशन को सुरक्षित रख सकते हैं यानी आपके अलावा अब इन्हें और कोई नहीं देख सकता है.” इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा है कि इसके लिए वाइबर काफी समय से काम कर रहा था. और यूजर्स को इसके बारे में जानकारी भी दी जा रही थी. अब हमारे यूजर्स स्मार्टफोंस से लेकर टैबलेट्स तक सभी जगह सुरक्षित हैं.
हालाँकि, इस एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन से यूजर्स को एक प्राइवेसी भरा माहौल मिलता है. दुनिया भर और भारत में भी, लेकिन सरकार को इसके साथ कुछ समस्याएं आती हैं. कुछ रिपोर्ट्स कहती हैं कि भारत में व्हाट्सऐप को बैन किया जा सकता है. अब देखना होगा कि आने वाले समय में क्या होता है.
इसे भी देखें: शाओमी ने 2016 की पहली तिमाही में 14.8 मिलियन स्मार्टफ़ोन बेचे: HIS
इसे भी देखें: सोनी A6300 मिररलेस कैमरा 4K विडियो सपोर्ट के साथ हुआ लॉन्च, कीमत Rs. 74,990