Voot: भारत में लॉन्च हुई विडियो-ऑन-डिमांड सेवा

Updated on 30-Mar-2016
HIGHLIGHTS

मीडिया और एंटरटेनमेंट की बड़ी कंपनी Viacom 18 में भारत में विडियो-ऑन-डिमांड सेवा Voot लॉन्च की है. इस सेवा के माध्यम से आप अपने मनोरंजन का कॉन्टेंट यहाँ देख सकते हैं.

मीडिया और एंटरटेनमेंट की बड़ी कंपनी Viacom 18 में भारत में विडियो-ऑन-डिमांड सेवा Voot लॉन्च की है. बता दें कि यह सेवा Viacom ग्रुप और मुकेश अम्बानी का रिलायंस इंडस्ट्रीज ने मिलकर शुरू की है. इस सेवा के माध्यम से आपको बड़े पैमाने पर नया और ओरिजिनल कॉन्टेंट मिल जाएगा साथ आपको कॉमेडी और ड्रामा भी इसके माध्यम से आसानी सेमिल जाएगा, और आप इस तरह के कॉन्टेंट को यहाँ देख सकते हैं.

इसके अलावा इस प्लेटफार्म पर आपको सभी कार्टून करैक्टर भी मिल जायेंगे जैसे निक के करैक्टर डोरा, स्पोंगेबोब, मोटू पतलू इसके साथ ही छोटा भीम और पोकीमोन भी आप यहाँ देख सकते हैं. इसके अलावा इसमें आपको कॉन्टेंट की एक बड़ी लाइब्रेरी भी मिल रही है जैसे Colors, MTV और Nick, यह सब आपको Voot पर मिल जायेंगे. और इन चैनल्स का कॉन्टेंट भी आपको इस प्लेटफार्म के माध्यम से मिल जाएगा.

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Dell Latitude 7275 Hands on Hindi Video

Viacom 18 ग्रुप के एग्जीक्यूटिव सुधांशु वत्स का कहना है कि, “इस पहला के माध्यम से लगभग 400 मिलियन इंटरनेट और 200 मिलियन स्मार्टफोंस यूजर्स को नया प्लेटफार्म मिला है जो उन्हें उनके मनोरंजन की हर चीज़ आसानी से देगा, और इस प्लेटफार्म के माध्यम से उन्हें काफी अच्छा और बढ़िया साधन मिलने वाला है.”

बता दें कि Voot से पहले भी भारत में कई ऐसी ही और अन्य सेवाएं चल रही हैं, जैसे हॉटस्टार, सोनी लिव, ओज़ी, एरोसनाउ, स्पूल और यपटीवी.

इसे भी देखें: लॉन्च से पहले एक बार फिर हुवावे P9 की कुछ तस्वीर लीक

इसे भी देखें: FBI ने सैन बर्नार्डिनो हमले के आतंकवादी का आईफोन किया हैक

Ashvani Kumar

Ashvani Kumar is Tech, Politics, and Sports lover.

Connect On :