जैसा कि हम सभी जानते हैं कि फेसबुक मैसेंजर में आप एक बास्केटबॉल की गेम को खेल सकते हैं लेकिन इस बार फेसबुक ने एक नई छोटी को शामिल किया है.
मार्च मैडनेस बास्केटबॉल टूर्नामेंट को सम्मान देते हुए फेसबुक ने मैसेंजर ऐप में एक और गेम को छिपाया है. जिसे आप यहाँ खेल सकते है.
हम सभी ने फेसबुक के चेस के बारे में सुना है, लेकिन इस बार अगर आप किसी फ्रेंड को एक बास्केटबॉल की एमोजी सेंड करते हैं तो उसपर टैप करने के बाद एक छोटी से बास्केटबॉल गेम चलना शुरू कर देती है.
यह गेम काफी आसान और बढ़िया है. बस आपको इस गेम पर टैप करना है और इसका मज़ा लेना है. एक रो में 10 सफलतापूर्वक प्रयासों के बाद गेम में मौजूद हूप मोव होना शुरू कर देता है. और चीजें कुछ कठिन होना शुरू कर देती हैं. यानी आपके सामने अब कठिन पड़ाव आयेंगे. इसके मूव होने से गेम आपको यही संकेत देती है.
अगर आपने बॉल को सफलतापूर्वक बास्केट में डाला तो आपको इनाम के तौर पर एक एमोजी मिलेगी. यह सुनने में काफी बचकाना लगता है लेकिन फेसबुक मैसेंजर ऐसा ही करने वाला है.
लेकिन इस गेम को चलाने के लिए आपको मैसेंजर का नया वर्ज़न चाहिए होगा. तो आप आईओएस और एंड्राइड पर जाकर इसे अपडेट कर सकते हैं. बता दें कि मार्च मैडनेस का फाइनल मैच 4 अप्रैल को खेला जाएगा और इसके बाद यह गेम यहाँ से हटा दी जायेगी. तो अगर आप इसे खेलना चाहते हैं तो आपको काफी जल्दी करनी होगी.