इन 5 धमाका WhatsApp Features का सभी कर रहे हैं इंतज़ार, जानिये क्या है इस लिस्ट में…

इन 5 धमाका WhatsApp Features का सभी कर रहे हैं इंतज़ार, जानिये क्या है इस लिस्ट में…
HIGHLIGHTS

अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को ज्यादा बढ़ाने के लिए WhatsApp हर दिन कुछ न कुछ नया लाता रहता है

इस बार भी वह ऐसा ही कुछ करने की फिराक में है। आपको बता देते है कि अभी हाल ही में व्हाट्सएप्प की ओर से 7 दिनों के भीतर अपने आप ही गायब होने वाले मैसेज वाला फीचर भी लॉन्च किया था

इसके अलावा अब सामने आ रहा है कि व्हाट्सएप्प कई नए फीचर्स भी पेश कर सकता है, जिनमें रीड लेटर, म्यूट विडियो बेफोर सेंडिंग फीचर, रिपोर्ट टू व्हाट्सएप्प आदि शामिल हैं

अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को ज्यादा बढ़ाने के लिए WhatsApp हर दिन कुछ न कुछ नया लाता रहता है, इस बार भी वह ऐसा ही कुछ करने की फिराक में है। आपको बता देते है कि अभी हाल ही में व्हाट्सएप्प की ओर से 7 दिनों के भीतर अपने आप ही गायब होने वाले मैसेज वाला फीचर भी लॉन्च किया था, जिसे हम सभी disappearing messages के नाम से जानते हैं। इसके माध्यम से 7 दिनों के भीतर ही अपने आप मैसेज डिलीट हो जाते हैं, सैट ही कंपनी ने शॉपिंग और अन्य कई फीचर भी लॉन्च किये थे। हालाँकि अब सामने आ रहा है कि कंपनी की ओर से और भी ज्यादा से ज्यादा फीचर ग्लोबल प्लेटफार्म पर लॉन्च किये जाने वाले हैं। इन कई फीचर्स में से हम आपको आज व्हाट्सएप्प के ऐसे 5 फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बारे में आप जानना चाहते हैं, आपको बता देते है कि इन फीचर्स के साथ भी व्हाट्सएप्प आपके एक्सपीरियंस को और भी ज्यादा बढ़ाना चाहता है। आइये जानते है कि आखिर कौन से होने वाले हैं ये 5 धमाकेदार व्हाट्सएप्प फीचर्स…

Read Later

WhatsApp Read Later में कथित रूप से मौजूदा संग्रहीत चैट फीचर को बदल दिया जाने वाला है। यह फीचर लंबे जब काम करना शुरू कर देता है तो आपको बता देते हैं कि आप जिस कॉन्टेक्ट को आपने सेलेक्ट किया है, उसकी ओर से किसी भी प्रकार के नोटिफिकेशन यानी कॉल और मैसेज को नहीं पा सकेंगे। आप इस फफीचर को अपनी सुविधा के अनुसार चालू और बंद कर सकते हैं। हालाँकि आर्काइव चैट फीचर की तरह इसमें आपको एक बार फीचर को इनेबल कर देने के बाद जिस कॉन्टेक्ट को आपने सेलेक्ट किया है, उसकी ओर से कोई भी नोटिफिकेशन नहीं मिलने वाला है।

भेजने से पहले विडियो को म्यूट करना 

यह एक जरुरी फीचर है, जिसपर कंपनी की ओर से काम किया जा रहा है। म्यूट विडियो बेफोर सेंडिंग फीचर पहली दफा WABetaInfo की ओर से सामने आया था। जैसे कि इस फीचर के नाम से ही पता चल रहा है। आप किसी भी विडियो को अपने किसी भी कॉन्टेक्ट को भेजने से पहले म्यूट कर सकते हैं। ऐसा ही कुछ आप अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स यानी Instagram और Twitter पर भी कर सकते हैं। हालाँकि अभी तक यह फीचर मात्र टेस्टिंग प्रणाली में ही व्हाट्सएप्प की ओर से है, लेकिन इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। 

रिपोर्ट टू व्हाट्सएप्प 

यह इस समय व्हाट्सएप्प की ओर से परिक्षण में चल रहा सबसे जरुरी फीचर कहा जा सकता है। इस फीचर के या सुविधा के जारी हो जाने के बाद से किसी भी कॉन्टेक्ट के खिलाफ व्हाट्सएप्प को रिपोर्ट कर सकते हैं, अगर आपको वह कुछ गलत और गैरजरुरी मैसेज आदि भेज रहा है। इस फीचर को एक जरुरी फीचर माना जा रहा है कि क्योंकि जरूरत पड़ने पर व्हाट्सएप्प को किसी भी कॉन्टेक्ट को रिपोर्ट किया जा सकता है। 

मल्टी-विडियो सपोर्ट 

इस फीचर को काफी महीनों से टेस्ट किया जा रहा है। इसके अलावा कुछ रिपोर्ट्स ऐसा भी कहती हैं कि इस फीचर को अब फाइनल स्टेज में भी ला दिया गया है। अर्थात् इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। यह फीचर इस समय इसलिए भी जरुरी हो जाता है, क्योंकि बहुत से लोग अभी वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। 

एडवांस्ड वॉलपेपर

अभी के लिए व्हाट्सएप्प आपको वॉलपेपर को बदलने की आज़ादी देता है, एक बार जब आप वॉलपेपर बदलते हैं तो यह सभी कॉन्टेक्ट के साथ दिखाई देने लगता है। हालाँकि एडवांस्ड वॉलपेपर ऑप्शन के साथ आप किसी भी अलग कॉन्टेक्ट के लिए एक स्पेसिफिक वॉलपेपर का चुनाव कर सकते हैं। यह फीचर पर अभी काम किया जा रहा है, हालाँकि इसे जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है।  

Digit Hindi

Digit Hindi

Ashwani And Aafreen is working for Digit Hindi, Both of us are better than one of us. Read the detailed BIO to know more about Digit Hindi View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo