हम आज आपको कुछ ऐसे सबसे बढ़िया एप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके माध्यम से आप मात्र बढ़िया फोटो ही नहीं ले सकते हैं, इसके अलावा भी यह एप्प आपकी कई मामलों में भी मदद करते हैं, तो आइये जानते हैं इन टॉप 5 एप्प के बारे में जो मात्र बढ़िया फोटोज ही नहीं लेते हैं, बल्कि यह जरुरी काम भी करते हैं।
My scan: इस एप्प के माध्यम से आप डाक्यूमेंट्स को स्कैन करने के अलावा उन्हें क्रॉप आदि भी कर सकते हैं, इसके अलावा आप इसके माध्यम से डायरेक्ट फ़ोन से ही प्रिंट भी दे सकते हैं।
Warden Cam: इसके माध्यम से आपका पुराना फोन या टैबलेट एक नया Surveillance Camera बन जाता है। आप इसे एक बार इस्तेमाल करके देखेंगे तो यह आपको बेहद ही पसंद आने वाला है।
Night Sky: यह एक अनोखा ही एप्प है, इसमें आपको तारों को पहचानने की क्षमता मिल रही है। हालाँकि इतना ही नहीं आप इसके माध्यम से प्लेनेट और सॅटॅलाइट आदि को भी बड़ी आसानी से पहचान सकते हैं।
Google Lens: इसके माध्यम से आप टेक्स्ट आदि को स्कैन करने के साथ साथ उसे ट्रांसलेट भी कर सकते हैं, इसके अलावा यह प्लांट्स आदि को भी पहचान सकते हैं, इसके अलावा यह कोड आदि को भी स्कैन करने के साथ साथ अन्य बहुत कुछ कर सकते हैं।
Spectre: यह भी एक अनोखा ही एप्प है, इसके माध्यम से आप बड़ी आसानी से किसी भी तस्वीर से किसी भी जन को गायब कर सकते हैं, किसी भी पिक्चर से ट्रैफिक को हटा सकते हैं, और अन्य बहुत कुछ आप इसके माध्यम से कर सकते हैं।
PlantSnap: इस एप्प के माध्यम से आप नेचर को नज़दीक से जान सकते हैं, आपको बता देते है कि इस एप्प की मदद से आप पेड़ों को पहचान सकते हैं, प्लांट्स के अलावा यह फूलों को भी पहचान सकता है, इसके लिए आपको मात्र एक ही बटन प्रेस करना है।