ऐसे करें Pixel 2 के सीक्रेट डार्क थीम को अनलॉक
डार्क थीम फोन के वॉल पेपर के हिसाब से चेंज होते है
शायद आपने नोटिस नहीं किया हो लेकिन Pixel 2 और Pixel 2 XL फोंस में लाइट और डार्क थीम है, जो फोन के वॉल पेपर के हिसाब से चेंज होते है. यदि आपका फोन लाइट बैकग्राउंड होता, तो आपके ऐप ड्राइवर, फ़ोल्डर्स और क्विक सेटिंग्स बैकड्रॉप्स सफेद हो जाएंगे, जबकि एक डार्क कलर का वॉलपेपर इन्हें ब्लैक कर देता है.
हालांकि डार्क थीम नया नहीं है. ये विडोंज़ फोन के अहम फीचर रहे हैं. इन्हें एंड्रॉयड डिवाइसों पर ढूंढना मुश्किल है. अक्सर आप को अपने एंड्रॉयड फोन पर एक डार्क थीम पाने के लिये अपने डिवाइस को रूट करना होता है या एक अलग थीम या लॉन्चर डाउनलोड करना होता है. इसलिए पिक्सल 2 फोन का डार्क थीम के साथ आना अच्छा है.
अपने Pixel 2 फोन को डार्क और लाइट थीम के बीच बदलने के लिये आपको बस अपने फोन के बैकग्राउंड को ब्राइट कलर और डार्क कलर के बीच स्वैप करना है.
AMOLED डिस्प्ले की वजह से Pixel 2 पर डार्क थीम बहुत अच्छा लगेगा, क्योंकि AMOLED डिस्प्ले प्रत्येक पिक्सल को अलग-अलग दिखाता है. हम उम्मीद करते हैं कि गूगल इस सुविधा को दूसरे एंड्रॉयड डिवाइसों पर भी जल्द ही लाएगा.