ऐसे करें ड्राइविंग के दौरान Pixel 2 के ‘डू नॉट डिस्टर्ब’ फीचर को सक्रिय

Updated on 01-Nov-2017
HIGHLIGHTS

गूगल ने सेफ ड्राइविंग के लिए जोड़ा ‘डू नॉट डिस्टर्ब’ फीचर

ड्राइविंग के दौरान फोन पर बात करना कोई अच्छी बात नहीं है, लेकिन आजकल लोग इतने व्यस्थ है कि ऐसा संभव नहीं हो पाता. लेकिन लोग ये भूल जाते हैं कि ड्राइविंग करते हुए फोन पर बात करना उनके लिये ही खतरा बन सकता है.

इसी को देखते हुए गूगल ने सेफ ड्राइविंग को बढ़ावा देने के लिये ‘डू नॉट डिस्टर्ब’ मोड को जोड़ा है, जो ऑटोमैटिक रूप से ऑन हो जाता है जब वो डिटेक्ट करता है कि आप मूविंग कार में हैं. गूगल के पिक्सल 2 फोन में ये फीचर उपलब्ध है.

अपने फोन में ‘डू नॉट डिस्टर्ब’ मोड को सक्रिय करने के लिये सबसे पहले सेटिंग्स में जाएं फिर साउंड में जाएं, इसके बाद ‘डू नॉट डिस्टर्ब’ प्रीफर्रेंसेस पर क्लिक करें, इस पेज पर बॉटम में मौजूद ‘एड मोर’ पर क्लिक करें. फिर आपक पास रूल टाइप चयन करने का ऑप्शन आएगा, जिसमें से ड्राइविंग का चयन करें. इसमें स्लाइड को स्विच कर ऑन कर दें और ‘डू नॉट डिस्टर्ब’ पर टैप करें. अब आपका ‘डू नॉट डिस्टर्ब’ मोड एक्टिवेट हो जाएगा.

गूगल के सपोर्ट पेज के अनुसार,  कार में ब्लूटूथ से कनेकट होते ही आपके फोन में ‘डू नॉट डिस्टर्ब’ मोड एक्टिवेट हो जाएगा या फोन ऐसे मूवमेंट डिटेक्ट करेगा, जो संकेत देगा कि आप कार में हैं. 30 सेकेंड चलने या 10 मिनट कोई भी मूवमेंट ना होने पर ये फीचर ऑफ हो जाएगा. 

सोर्स

Connect On :