Airtel Thanks App की मदद से कैसे करें एयरटेल मोबाइल रिचार्ज? इतने आसान हैं स्टेप्स!

Updated on 02-Jan-2023
HIGHLIGHTS

एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए डिजिटल चैनल्स बनाए हैं जिससे वे घर बैठे आसानी से अपना मोबाइल रिचार्ज कर सकें।

एयरटेल द्वारा ऑफर किए जाने वाले रिचार्ज के सबसे आसान तरीकों में से एक एयरटेल थैंक्स ऐप है।

इस ऐप के माध्यम से रिचार्ज करने के स्टेप्स नीचे दिए गए हैं।

सैकड़ों मिलियन सब्सक्राइबर्स के साथ एयरटेल दुनिया के सबसे बड़े टेलिकॉम सर्विस प्रोवाइडर्स में से एक है। इसके अतिरिक्त, एयरटेल ने भारत के सभी हिस्सों में सभी यूजर्स के लिए अपनी VoLTE सेवा लॉन्च की है। अपने ग्राहकों के लाभ के लिए कंपनी OTT बेनेफिट्स के साथ रिचार्ज प्लांस भी ऑफर करती है। यूजर्स अपने एयरटेल फोंस कई अलग अलग तरीकों से रिचार्ज कर सकते हैं। इस टॉप टेलिकॉम प्रोवाइडर ने अपने क्लाइंट्स के लिए डिजिटल चैनल्स भी बनाए हैं जिससे वे अपने मोबाइल फोंस हाथों हाथ रिचार्ज कर सकें। इसका नतीजा यह है कि अब यूजर्स आसानी से घर बैठे अपना डेटा, मोबाइल प्लांस आदि रिचार्ज कर सकते हैं। मोबाइल डेटा रिचार्ज करने के लिए एयरटेल द्वारा ऑफर किए जाने वाले सबसे आसान तरीकों में से एक यह है कि आप एयरटेल थैंक्स ऐप की मदद से रिचार्ज करें। 

एयरटेल थैंक्स ऐप के माध्यम से अपना मोबाइल डेटा रिचार्ज करने का प्रोसेस काफी आसान है। इसलिए, अपने स्मार्टफोन में एयरटेल थैंक्स ऐप डाउनलोड करें और नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें। 

Airtel Thanks App के माध्यम से अपना मोबाइल डेटा रिचार्ज करें

  • एयरटेल थैंक्स ऐप पर लॉग-इन करें।
  • 'रिचार्ज' ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
  • इसके बाद 'डेटा रिचार्ज' को चुनें।
  • ऐप पर रजिस्टर किया गया नाम और नंबर एंटर करें।
  • अपने ऑपरेटर का नाम एंटर करें।
  • यहाँ आपको कई अलग अलग प्लांस देखने को मिलेंगे।
  • अपनी पसंद के अनुसार यहाँ से प्लान खरीद लें।
  • प्रोसेस को पूरा करने के लिए ‘Pay Now’ ऑप्शन को चुनें।

एयरटेल थैंक्स के आसान प्रोसेस के कारण मोबाइल डेटा रिचार्ज करना आजकल काफी आसान हो गया है, ऑनलाइन रिचार्ज करने का सबसे बड़ा लाभ यही है कि यह किसी भी तरह की परेशानी से मुक्त होता है, लेकिन इसके अतिरिक्त भी इसमें कई अन्य बढ़िया लाभ मिलते हैं जिनमें लचीले पेमेंट ऑप्शंस, ऑनलाइन रिचार्ज रिमाइंडर, दिलचस्प डील्स, ऑफर्स, डिस्काउंट्स और कूपंस शामिल हैं। 

एयरटेल थैंक्स ऐप पर मोबाइल डेटा काफी आसानी से और जल्दी रीलोड किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त, यह आपको कैशबैक ऑफर्स, डिस्काउंट वाउचर्स और प्रमोशंस जैसे कई अन्य लाभ भी देता है। 

इसके अतिरिक्त भी यूजर्स अपने एयरटेल SIM कार्ड को कई अन्य तरीकों से रिचार्ज कर सकते हैं जैसे एयरटेल वेबसाइट, PayTM और Google Pay.

डायरेक्ट एयरटेल वेबसाइट के माध्यम से अपना एयरटेल नंबर कैसे रिचार्ज करें?

  • Airtel.in पर लॉग-इन करने के लिए अपना MPIN उपयोग करें।
  • ‘Payment and Recharges’ ऑप्शन पर क्लिक करके आगे बढ़ें।
  • अपना मोबाइल नंबर एंटर करें और प्रीपेड रिचार्ज को चुनें।
  • अपना सर्विस प्रोवाइडर सिलेक्ट करें।
  • दी गई प्लांस की लिस्ट में से अपनी पसंद का प्लान चुन लें।
  • रिचार्ज अमाउंट एंटर करें और फिर “Proceed" पर क्लिक कर दें।

 

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :