भारतीय मोबाइल बाज़ार में जिओ ने पिछले कुछ दिनों से हंगामा मचा रखा है. और हर आदमी आज जिओ की सिम खरीदने की फ़िराक में है. और वह चाहता है कि उसके पास जो भी फ़ोन हो उसमें यह नई सिम काम करना शुरू कर दे. अभी तक ऐसा नहीं हो रहा था क्योंकि रिलायंस जिओ का प्रीव्यू ऑफर महज़ इन 19 ब्रांड्स और 245 फ़ोन पर ही काम कर रहा था. हालाँकि अब ये सेवा सभी 4G फोंस पर शुरू हो गई है. और सभी को आज से इस सेवा की 4G सिम फ्री में भी मिलने वाली है.
और आज हम आपको इस सेवा को आपके 3G फ़ोन में भी कैसे इस्तेमाल करें इसके बारे में बताने वाले हैं. हालाँकि आपका भी वही सवाल हो सकता है जो इस लेख को लिखने से पहले मेरा था कि आखिर 4G सेवा एक 3G फ़ोन में कैसे काम कर सकती है. पर आपको बता दें कि ऐसी एक ट्रिक है जिसके माध्यम से आप ऐसा कर सकते हैं.
यहाँ आप इस ट्रिक के बारे में जान सकते हैं:
अब इस सेवा को इस्तेमाल करने के लिए आपके फ़ोन में यह चीजें होनी चाहिए या आपका फ़ोन इस जरुरी फीचर्स से लैस होना चाहिए:
जैसे आपके फ़ोन एंड्राइड 4.4 किटकैट या इससे आगे के ओएस वर्ज़न वाला होना चाहिए.
आपके फ़ोन में मीडियाटेक का चिपसेट होना अनिवार्य है.
अपने 3G फ़ोन में ऐसे इस्तेमाल करें जिओ की 4G सेवा
आपको अपने फोन में रिलायंस जिओ की 4G सेवा को इस्तेमाल करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा.
सबसे पहले अपने फ़ोन में MTK इंजीनियरिंग Mode ऐप को डाउनलोड और इनस्टॉल करें. इस लिंक पर जाकर आप ऐसा कर सकते हैं.
इस ऐप के माध्यम से आप अपने फ़ोन में कुछ एडवांस सेटअप चला सकते हैं. इसे आप सर्विस मोड के नाम से भी जानते हैं.
इस इनस्टॉल किये गए ऐप को ओपन करें और इंजीनियरिंग मोड के लिए मोबाइल स्पेसिफिक कोड यहाँ इंटर करें.
अब MTK सेटिंग पर क्लिक करें और प्रीफर्ड नेटवर्क आप्शन पर जाएँ.
अब आप कोई भी एक नेटवर्क चुन सकते हैं यहाँ आपके लिए कुछ ऑप्शन भी मौजूद हैं. जैसे 4G LTE, WCDMA या GSM. किसी एक ऑप्शन पर जाएँ और सेटिंग को सेव करके अपने फ़ोन को रिस्टार्ट करें.
नोट: इस प्रोसेस के दौरान अगर कोई हानि होती है तो डिजिट उसका ज़िम्मेदार नहीं होगा. आप अपने विवेक का इस्तेमाल करके ही इस प्रोसेस को फॉलो करें.
आपको बता दें कि, रिलायंस जिओ की 4G सेवा आज से आधिकारिक तौर पर लॉन्च हो रही है. आज 5 सितम्बर है और कुछ दिन पहले मुकेश अम्बानी ने घोषणा की थी कि वह देशभर में इस सेवा को इसी दिन से शुरू करने वाले हैं, और जैसा कि उन्होंने कहा था आज से यह सेवा आधिकारिक तौर पर शुरू हो गई है. यह सेवा लगभग 22 टेलीकॉम सर्विस एरिया में अभी के लिए उपलब्ध है.
इस सेवा में आपको बहुत से ऐसे लाभ मिल रहे हैं जो आपने कभी सोचे भी नहीं होंगे, जैसे अब आपको रोमिंग नहीं देनी होगी साथ ही आपको वॉयस कॉल के लिए भी कोई पैसा नहीं देना होगा. आज से सभी लोग रिलायंस जिओ नेटवर्क में जा सकते हैं. और सभी के लिए जिओ के 4G डाटा, वॉयस, विडियो, वाई-फाई और जिओ ऐप्स को आप 31 दे दिसम्बर तक आप फ्री में एक्सेस कर सकते हैं. यानी आपको इतने लम्बे समय तक रिलायंस जिओ की इन सेवाओं के लिए कोई पैसा नहीं देना है और आप इसे अनलिमिटेड तौर पर इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
आपको बता दें कि कुछ समय पहले जिओ ने अपनी इस 4G सेवा के दामों की घोषणा की थी जिसे आप यहाँ पूरी तरह से जान सकते हैं.
आखिरकार रिलायंस मुकेश अम्बानी ने रिलायंस जिओ के दामों से पर्दा उठा दिया है. इसके साथ ही आपको बता दें कि कंपनी आपसे वॉयस कॉल के लिए कोई पैसा नहीं लेने वाली है. इसके साथ ही अब आपको बाकियों से लगभग बहुत ही कम पैसा देना होगा. इसके अलावा आपको बता दें कि आपको महज़ 5 पैसे एक MB के हिसाब से देने होंगे. और इसे अगर देखें तो Rs. 50 एक GB के लिए देने होंगे.
इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Sony Alpha 68 Camera Unboxing in Hindi Video
इसके साथ ही आपको बता दें कि जिओ की सभी सेवाएं आपको आने वाले सोमवार यानी 5 सितम्बर से मिलने वाली हैं. और ये सेवा सभी के लिए एक महीने तक फ्री होंगी. इसे एक वेलकम ऑफर के तौर पर जारी किया गया है. तो आप सभी जिओ की इस सेवा का लाभ बिलकुल फ्री में उठा सकते हैं.
इसके अलावा आपसे देश के किसी भी हिस्से में रोमिंग भी नहीं लिया जाएगा. चाहे फिर आप किसी भी नेटवर्क पर संपर्क ही क्यों न करें. इसके अलावा आपसे किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा ख़ास कर वॉयस कॉल्स के लिए.
यहाँ आप सभी प्लांस को यहाँ देख सकते हैं:
इसे भी देखें: रिलायंस Jio अपने LYF स्मार्टफ़ोन यूजर्स को 1 साल के लिए फ्री दे सकता है 4G डाटा
इसे भी देखें: रिलायंस जिओ प्रीव्यू ऑफर: अब सोनी, विडियोकॉन और सैंसुई के 4G फोंस पर हुआ उपलब्ध
LYF FLAME 1 अमेज़न पर 5,499/- रूपये में खरीदें
Lyf विंड 8 को फ्लिप्कार्ट से खरीदें Rs. 6999 में
Flame 2 4G LTE Smart Phone अमेज़न पर 9,950/- रूपये में खरीदें