Jio ने अभी कुछ समय पहले ही भारतीय बाज़ार में अपने 4G VoLTE फीचर फ़ोन को पेश किया है. कंपनी अपने इस फ़ोन को फ्री में दे रही है. हालाँकि इसके लिए यूजर को Rs 1500 का सिक्यूरिटी अमाउंट जमा करना होगा. जिसे बाद में यूजर को वापस कर दिया जायेगा. इस 4G VoLTE फीचर फ़ोन का नाम Jio Phone रखा गया है. Flipkart पर 'The Big Freedom’ सेल हुई शुरू…!!!
वैसे तो कई लोग इसे खरीदना चाहते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो एक साथ ही एक से ज्यादा जियो फ़ोन लेना चाहते हैं. अगर आप भी एक से ज्यादा Jio Phone खरीदना चाहते हैं तो इस आसान तरीके के जरिये आप एक से ज्यादा Jio Phone के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
एक से ज्यादा Jio Phone ऐसे करें बुक:
सबसे पहले आप www.jio.com को ओपन करें.
ओपन होते ही आपको 'Keep Me posted' लाइन नज़र आएगी. अब इस पर क्लिक करें.
अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा, इस पर आपको दो ऑप्शन नज़र आयेंगे- 'An Individual' और 'Business'.
एक से ज्यादा Jio Phone लेने के लिए'Business' ऑप्शन को सेलेक्ट करें.
अब आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा. इस फॉर्म में आपको अपना नाम, कंपनी का नाम, पिनकॉड, पैन या GSTN नंबर, ईमेल, कांटेक्ट नंबर देने होगा. सबसे आखिर में आपको ये बताना होगा की आपको कितने Jio Phone चाहिये. इस फोरमको सबमिट करने के साथ ही आपका रजिस्ट्रेशन कम्पलीट हो जायेगा.
आप एक साथ 50 से ज्यादा Jio Phone की रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.