इस आर्टिकल में हम आपको जियो मिस्ड कॉल अलर्ट एक्टिवेट करने का तरीका बताएंगे
ऐसे चेक करें कि जियो सिम पर एक्टिवेट है मिस्ड कॉल सर्विस या नहीं
इंटरनेशनल और नेशनल रोमिंग में भी काम करती है जियो की मिस्ड कॉल अलर्ट सर्विस
क्या फोन स्विच ऑफ होने पर आप अपने जियो नेटवर्क पर कॉल मिस कर जाते हैं? क्या आप अपने मोबाइल नंबर पर मिस्ड कॉल सर्विस अलर्ट इनेबल करना चाह रहे हैं जिससे अगर आपका फोन कवरेज एरिया में न हो या स्मार्टफोन स्विच ऑफ हो तो आपको इसकी जानकारी मिल जाए तो यह आर्टिकल आपके काम आने वाला है।
Reliance Jio की मिस्ड कॉल अलर्ट सर्विस जियो नंबर पर आई इनमिंग कॉल के बारे में मैसेज भेजता है। इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने जियो मोबाइल नंबर पर मिस्ड कॉल अलर्ट सर्विस एक्टिवेट कर सकते हैं।
Jio missed call सर्विस क्या है?
रिलायंस जियो मिस्ड कॉल अलर्ट सर्विस यूजर्स को मैसेज के ज़रिए नोटिफ़ाई करता है अगर आपका फोन कवरेज एरिया में न हो या फोन स्विच हो। सर्विस इंटरनेशनल या नेशनल रोमिंग में भी काम करती है।
उदाहरण के लिए जब कोई आपको कॉल करता है और आपका फोन बंद हो या नेटवर्क कवरेज एरिया में न हो तो आपके पास कॉल या मैसेज नहीं आती है।
ऐसे मामले में फोन ऑन होने पर या नेटवर्क एरिया में आने पर Reliance Jio Missed Call अलर्ट आपके फोन पर भेजा जाता है कि इस न्ंबर से आपको संपर्क करने की कोशिश की जा रही है। मैसेज में लिखा होता है: “Dear Customer, you have a missed call from +91XXXXXXXXXX at 01:00 pm on 20-April-2021. Thank you, Team Jio”.
अहम कॉल के मिस होने से बचने के लिए यह एक खास फीचर है।
क्या मिस्ड कॉल सर्विस जियो सब्सक्राइबर्स के लिए मुफ्त है?
सबसे खास बात यह है कि जियो की मिस्ड कॉल अलर्ट सर्विस जियो सब्सक्राइबर को बिना किसी रकम खर्च किए मिलती है। टेलीकॉम कंपनी इस सर्विस के लिए कोई चार्ज नहीं लेती है। ध्यान दें कि फीचर को अपने नंबर पर ऑन करने के लिए कोई USSD कोड नहीं दर्ज करना होता है।
अपने डिवाइस पर जियो मिस्ड कॉल सर्विस इनेबल कैसे करें?
स्मार्टफोन पर जियो मिस कॉल अलर्ट एक्टिवेट करने के लिए को USSD कोड नहीं चाहिए। यह फीचर रिलायंस जियो सिम के साथ प्री-इन्स्टाल्ड आता है और इसके लिए कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं देना होता है।
अगर आपको जियो सिम पर कोई मिस्ड कॉल अलर्ट नहीं मिल रहे हैं तो नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
चेक करें कि क्या आपके फोन पर यह फीचर काम कर रहा है।
अपने फोन को स्विच ऑफ करें और किसी दूसरे मोबाइल फोन से अपने जियो नंबर पर कॉल करें। यहां आपको सुनाई देगा कि जियो नंबर रीच से बाहर है या स्विच ऑफ है।
अब अपने फोन को ऑन करें और आप देखेंगे कि आपको मिस्ड कॉल अलर्ट के लिए मैसेज प्राप्त होगा।
हालांकि अगर आपको कोई मैसेज नहीं मिलता है तो इसका मतलब है कि आपके नंबर पर जियो की मिस्ड कॉल अलर्ट सर्विस डिसेबल है।
इस समस्या को सुलझाने के लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे:
सबसे पहले देखें कि आपकी जियो सिम में रीचार्ज है और यह एक्टिव है। अगर ऐसा नहीं है तो मिस्ड कॉल सर्विस अलर्ट न मिलने का यह कारण हो सकता है।
अगर आपकी सिम में रीचार्ज है और यह एक्टिव है तो आपको देखना होगा कि काही जियो सिम पर कॉल फॉरवर्डिंग तो नहीं लगी है। अगर आपकी सिम पर कॉल फॉरवर्डिंग एक्टिव है तो आपको मिस्ड कॉल अलर्ट नहीं मिलेगा। मिस्ड कॉल अलर्ट पाने के लिए आपको अपने डिवाइस पर कॉल फॉरवर्डिंग फीचर को बंद करना होगा। सर्विस को रोकने के लिए जियो सिम से *413 डायल करना होगा। इस तरह आपको जियो मिस्ड कॉल अलर्ट मिलना शुरू हो जाएगा।
अगर इस तरह भी आपको मिस्ड कॉल अलर्ट मिलना शुरू नहीं होता है तो आखिरी विकल्प जियो कस्टमर केयर नंबर पर कॉल करना है। इसके लिए आपको अपनी जियो सिम से 198 डायल करना होगा और कस्टमर केयर पर बात कर के इस समस्या के बारे में बताना होगा। इस तरह वे आपकी मदद करेंगे और आपको जियो मिस्ड कॉल अलर्ट मिलना शुरू हो जाएंगे।
क्या जियो मिस्ड कॉल सर्विस इंटरनेशनल रोमिंग में काम करती है?
जी हां, जियो फ्री मिस्ड कॉल अलर्ट सर्विस नेशनल और इंटरनेशनल रोमिंग दोनों पर ही काम करती है।
क्या आप अपने जियो नंबर पर मिस्ड कॉल अलर्ट सर्विस डीएक्टिवेट कर सकते हैं?
Jio missed call Alert service एक फ्री सर्विस है और आप इसे सिम पर डीएक्टिवेट नहीं कर सकते हैं। यह एक अहम सेवा है जिसे हम आपको एक्टिवेट करने की सलाह देते हैं जिससे आप कोई भी अहम कॉल मिस न करें।