अगर आप भी दो वोडाफोन नंबर का इस्तेमाल करते हैं, या अपने परिवार या दोस्तों के किसी नंबर को अपने ऐप में एड करना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने दोनों नंबर एक ऐप के ज़रिए मैनेज कर सकते हैं.
एक ही ऐप से अगर दो वोडाफोन अकाउंट मैनेज हो जाएँ तो हम कम स्पेस में ही आसानी से दो अकाउंट इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर आप भी दो वोडाफोन नंबर का इस्तेमाल करते हैं, या अपने परिवार या दोस्तों के किसी नंबर को अपने ऐप में एड करना चाहते हैं और उन्हें एक ही ऐप में मैनेज करना चाहते हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने दोनों नंबर एक ऐप के ज़रिए मैनेज कर सकते हैं और अपने काम को आसान बना सकते हैं. आइए एक बार इन स्टेप्स पर एक नज़र डाल लेते हैं.
"माय वोडाफ़ोन" ऐप का इस्तेमाल करें.
इसके लिए आपको एक एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन की जरुरत होगी.
"एड नंबर" बटन दबाएँ.
"एड" दबाएँ
यहाँ नया नंबर और व्ताक्ति का नाम दर्ज करें.
"जनरेट पासवर्ड" दबाएँ
"एसएमएस" दबाएँ.
अब आपको वोडाफ़ोन की ओर से एक एसएमएस प्राप्त होगा. इसे मैसेजिंग ऐप में खोलें और नंबर को याद कर लें.
इसके बाद माय वोडाफ़ोन ऐप पर वापिस जाएँ और इस प्राप्त हुए नंबर को दर्ज करें.
बधाई हो! आपने अभी कुछ और वोडाफ़ोन नंबर अपने अकाउंट के साथ जोड़े हैं.