क्या आप अपने स्मार्टफोन को काम के लिए या किसी भी अन्य कारण से लगातार इस्तेमाल कर रहे हैं जिसके कारण आपको हीटिंग की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है? तो आज हम आपको कुछ ऐसी आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं जो हीटिंग की समस्याओं का कारण बन सकती हैं और साथ ही आप यह भी जानेंगे कि अपने स्मार्टफोन्स को गर्म होने से कैसे बचा सकते हैं।
इस समस्या के पीछे कई संभव कारण हो सकते हैं। हालांकि, सबसे सामान्य कारणों में से एक यह है जब आप लंबे समय के लिए अपने डिवाइस को किसी गर्म जगह पर रख देते हैं। या तो वह सीधी सूरज की रोशनी में हो सकता है या फिर आपकी कार आदि में।
आप अपने डिवाइस को कैसे इस्तेमाल करते हैं और इसकी फ्रीक्वेंसी भी हीटिंग की समस्या से जुड़ी है। अगर आप हर समय अपना स्मार्टफोन इस्तेमाल करते हैं तो ऐसे में बैटरी अपनी क्षमता से अधिक काम करेगी जिससे तापमान में बढ़ोतरी होगी।
यह भी पढ़ें: BSNL का सुपर से ऊपर प्लान! 1 महीने Free में चलेगा इंटरनेट, केवल इन यूजर्स को मिलेगा फायदा
अगर एक ही समय पर बैकग्राउन्ड में कई सारे ऐप्स चल रहे हैं तब भी आपका स्मार्टफोन गर्म हो सकता है। इसके अलावा ओवर चार्जिंग या फिर चार्जिंग के दौरान स्मार्टफोन इस्तेमाल करना भी एक संभव कारण हो सकता है।
अगर आपको बार-बार हीटिंग की समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो इससे बैटरी ड्रेन हो सकती है, अपने आप बंद हो सकती है और यहाँ तक कि पूरी तरह खराब भी हो सकती है।
ये रहीं कुछ टिप्स जो स्मार्टफोन हीटिंग से बचने में आपकी मदद कर सकती हैं।
ज्यादा देर तक स्मार्टफोन को सूरज की रोशनी में न छोड़ें और उसे रसोई में न लेकर जाएं क्योंकि अधिक तापमान से हीटिंग की समस्या हो सकती है। जितनी देर तक फोन सूरज की रोशनी में रहेगा, वह उतनी ही अधिक गर्मी को सोखेगा।
यह भी पढ़ें: 13 जनवरी को इंडिया में एंट्री मारेगा सबसे स्टाइलिश फोन, 7 हजार से भी कम में iPhone 14 वाला फीचर
बिना इस्तेमाल होने वाले ऐप्स काफी ज्यादा पॉवर लेते हैं और हीटिंग का कारण बन सकते हैं। ऐसे ऐप्स को बंद करके रखें और समय-समय पर अपना cache क्लियर करते रहें।
यह भी आवश्यक है कि आप अपने ऐप्स को अपडेटेड रखें। कई ऐप्स बग्स के साथ आते हैं जिन्हें ऐप डेवलपर्स अपडेट्स के जरिए ठीक करते हैं। ये अपडेट्स ऐप्स को अधिक एफ़िशिएन्ट बनाते हैं इसलिए स्मार्टफोन से अधिक पॉवर की जरूरत नहीं पड़ती।
आपको अपने डिवाइस को चार्ज करने के लिए ओरिजनल, निर्माता की सहमति वाला चार्जर इस्तेमाल करना चाहिए। लोकल चार्जर्स ओवर हीटिंग का कारण बन सकते हैं। हमेशा वह चार्जर इस्तेमाल करें तो आपके डिवाइस की जरूरतों के साथ कम्पैटिबल हो।
यह भी पढ़ें: Samsung के इन प्रीमियम 5G फोन्स की कीमत में सीधे 10 हजार रुपए की कटौती, इससे सस्ता कहीं नहीं
अगर आपकी स्क्रीन ब्राइटनेस ज्यादा है तो आपके स्मार्टफोन को ज्यादा मेहनत करनी पड़ेगी जिसके बदले में ज्यादा गर्माहट पैदा होगी। ध्यान रखें कि आपकी ब्राइटनेस एक ऑप्टिमल लेवल पर टिकी रहे। साथ ही ज्यादा देर तक स्क्रीन को ऑन भी न रखें।