इस आर्टिकल में बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके यूज़र्स अपने फोन के ब्लूटूथ का इस्तेमाल कर सकते हैं.
फोन के ब्लूटूथ का इस्तेमाल कई काम के लिए किया जाता है चाहे वो एक फोन से दूसरे फोन में वीडियो लेना हो, तस्वीरें लेना हो, गाने या कोई ऐप्स लेने हों आदि. ऐसे कई कामों के लिए यूज़र्स ब्लूटूथ का इस्तेमाल करते हैं लेकिन नए स्मार्टफोन यूज़र्स को कभी-कभी पता नहीं होता है कि किस तरह ब्लूटूथ का इस्तेमाल किया जाए, यूज़र्स की इसी परेशानी को आसान बनाने के लिए हमने यह आर्टिकल लिखा है. इस आर्टिकल में बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके यूज़र्स अपने फोन के ब्लूटूथ का इस्तेमाल कर सकते हैं. आइए इस आर्टिकल पर एक नज़र डाल लेते हैं.
सेटिंग्स ऐप का प्रयोग करें.
बीच वाला बटन दबा कर होम स्क्रीन पर जाएँ.
स्क्रीन के उपरी भाग पर ऊँगली रखें और नोटिफिकेशन पैनल को नीचे खींचें.
सुनिश्चित करें की ऑप्शन स्क्रीन का चुनाव किया गया है.
ब्लूटूथ दबाएं.
ब्लूटूथ दबा कर फ़ोन को बाकी उपकरणों के लिए दृश्यामान बनायें.
मुबारक हो ! अब आप ब्लूटूथ को दृश्यामान बना सकते हैं.