आज के समय में लोग तेज़ी से स्मार्टफोन की ओर बड़ रहे हैं, शुरुआत में स्मार्टफोन इस्तेमाल करने वाले लोगों को कभी-कभी कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इसके लिए या तो उन्हें किसी की मदद लेनी पड़ती है और कई बार काफी परेशान भी होना पड़ता है. जैसे हम बात करें अलार्म की तो फोन में अलार्म लगाने के बाद कभी-कभी हम ये नहीं समझ पाते हैं कि किस तरह अलार्म को स्नूज़ किया जाए. यूज़र्स की इस परेशानी को हल करने के लिए हम यह आर्टिकल लिख रहे हैं. इस आर्टिकल में बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर के यूज़र्स अलार्म को स्नूज़ कर सकते हैं.