आज एक समय में स्मार्टफोन्स एक ऐसी चीज हैं जिनके बिना हम बिल्कुल नहीं रह सकते हैं। इन छोटे से डिवाइसेज में हमारी पूरी दुनिया बसी होती है। हालांकि, अगर स्मार्टफोन की बैटरी खत्म हो जाती है तो हम उसे जल्द से जल्द चार्ज करने के लिए परेशान हो जाते हैं, और यहाँ तक कि अगर हमारा स्मार्टफोन चार्ज भी न हो, तो वह अपने आप में ही एक बुरे सपने जैसा होता है। मुझे यकीन है हम सभी को कभी न कभी ऐसी परिस्थिति का सामना करना पड़ा होगा। अगर आपका स्मार्टफोन चार्ज नहीं हो रहा है तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। यहाँ हम आपको कुछ हैक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें आप स्मार्टफोन को फिर से चार्ज करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आपका स्मार्टफोन चार्ज नहीं हो रहा है तो इन स्टेप्स को फॉलो करें:
1. सबसे पहले तो आपको अपने स्मार्टफोन का कवर निकालना चाहिए। क्योंकि संभावना है कि आपके स्मार्टफोन का कवर चार्जिंग पोर्ट के इर्द-गिर्द बाधा बन रहा हो और केबल सही तरीके से न जुड़ पा रहा हो। कवर हटाने के बाद संभावित तौर पर आप फोन को फिर से चार्ज करने में सक्षम होंगे।
2. कभी-कभार जब हमारे स्मार्टफोन्स में पानी चला जाता है, तब भी वे चार्जिंग करना बंद कर सकते हैं। अगर फोन के चार्जिंग पोर्ट में पानी है तो ऐसे में ज्यादातर फोन्स चार्ज नहीं होते। इसलिए स्मार्टफोन को चार्ज करने से पहले उसे ठीक तरीके से साफ करके सूखा लें।
3. इन दिनों तापमान ने हदें पार कर रखी हैं और प्राकृतिक रूप से हमारे स्मार्टफोन्स भी गर्म हो जाते हैं। ऐसे में बैटरी को सुरक्षित रखने के लिए स्मार्टफोन्स ओवरहीटिंग के कारण चार्ज नहीं होते। अगर आपके साथ भी यह मामला है तो अपने डिवाइस को किसी ठंडी जगह पर ले जाने की कोशिश करें और दोबारा चार्ज करने से पहले उसे ठंडा होने दें।
4. इस बात की स्पष्ट संभावना है कि अगर आपका स्मार्टफोन चार्ज नहीं हो रहा तो चार्जिंग ब्रिक या वायर के साथ कोई समस्या हो सकती है। ऐसे में आप अपने अपने डिवाइस को किसी दूसरे चार्जर या केबल से चार्ज करने की कोशिश कर सकते हैं।
5. इसके अलावा आपको यह भी देखना चाहिए कि आपका पॉवर सोर्स काम कर रहा है या नहीं। अगर पॉवर सोर्स में कोई समस्या है, तब भी आपका स्मार्टफोन चार्ज नहीं हो सकता। उसे चार्ज करने के लिए किसी दूसरे पॉवर सोर्स का इस्तेमाल करें।
6. यहाँ तक कि कई बार तो यह भी संभव होता है कि आपके फोन के चार्जिंग पोर्ट में धूल या कोई अवशेष फंस गया हो। अगर यह मामला है तो आपको उसे ध्यान से एक मुलायम चीज जैसे कि एक प्लास्टिक टूथपिक से साफ करना चाहिए या फिर हवा के दबाव का इस्तेमाल करना चाहिए।
7. जो भी ऐप्स बैकग्राउन्ड में चल रहे हों उन्हें बंद करने की कोशिश करें। कभी-कभी ये ऐप्स बैटरी को काफी हद तक ड्रेन कर देते हैं जिससे फोन प्लग में लगा होने के बावजूद भी चार्ज नहीं होता।
8. अगर इनमें से कुछ भी काम नहीं करता और आपका स्मार्टफोन वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है तो आप उसे ट्राई कर सकते हैं।
9. इसके अलावा अगर आपके फोन की बैटरी बहुत पुरानी है तो यह भी चार्जिंग न होने का एक कारण हो सकता है। क्योंकि आप एक बैटरी को एक निश्चित बार तक ही चार्ज कर सकते हैं।
10. और आखिर में, अगर कुछ भी काम नहीं करता, तो अपने स्मार्टफोन ब्रांड के कस्टोमर केयर पर सम्पर्क करने की कोशिश करें।