भूल गए हैं अपने फोन का Password, Pin या Patten; इस ट्रिक से कुछ सेकंड में ही अनलॉक करें

भूल गए हैं अपने फोन का Password, Pin या Patten; इस ट्रिक से कुछ सेकंड में ही अनलॉक करें
HIGHLIGHTS

कई बार हम अपना सेट पासवर्ड, पैटर्न या पिन फोन में भूल जाते हैं

यहां एक तरकीब है जो आपको अपने लॉक किए गए फोन को फिर से अनलॉक करने में मदद करती है

फोन लॉक होने पर अनलॉक कैसे करें

मोबाइल (mobile0 फोन (Phone) की सुरक्षा के लिए हम अक्सर उसमें पासवर्ड (password), पैटर्न (pattern) या पिन (pin) सेट कर देते हैं ताकि कोई और हमारे महत्वपूर्ण डेटा (Data) को एक्सेस न कर सके। साथ ही कई बार हम अपना सेट पासवर्ड (password), पैटर्न (pattern) या पिन (pin) फोन (Phone) में भूल जाते हैं। ऐसे में फोन (Phone) को दोबारा अनलॉक (lock) (unlock) करना एक बड़ी चुनौती बन जाता है। की बार लोग अपने फोन (Phone) को कई बार कोशिश करने के बाद भी अनलॉक (lock) (unlock) नहीं कर पाते हैं।

इसे भी पढ़ें: Airtel, Vi और Jio के सस्ते प्लान: Rs 39 से लेकर Rs 49 की कीमत में आने वाले बेहद सस्ते प्लांस

अब ऐसे में परेशान होकर लोग किसी दुकान पर जाकर अपने बहुत से पैसे खर्च करके अपने मोबाइल (mobile0 फोन (Phone) को फिर से खुलवा लेते हैं। ऐसे में हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे जो आपके लॉक (lock) किए गए फोन (Phone) को दोबारा अनलॉक (lock) (unlock) करने में आपकी मदद करेगी। इसके लिए आपको किसी दुकान पर जाने या पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं है। आइए जानें कि आप अपने लॉक (lock) किए गए फोन (Phone) को फिर से कैसे अनलॉक (lock) (unlock) कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: अनलिमिटेड कॉलिंग, हाई स्पीड डेटा और फ्री में चाहिए ये बेनेफिट्स तो ये प्लान्स सिर्फ आपके लिए ही हैं

स्मार्टफोन (Phone) को अनलॉक (lock) (unlock) कैसे करें

  • अपने फोन (Phone) को अनलॉक (lock) (unlock) करने के लिए सबसे पहले आपको अपना मोबाइल (mobile0 बंद करने के बाद 1 मिनट इंतजार करना होगा।
  • फिर पावर बटन और वॉल्यूम डाउन बटन को एक साथ दबाएं।
  • कुछ देर बाद आपका फोन (Phone) रिकवरी मोड में आ जाएगा।
  • जैसे ही फोन (Phone) रिकवरी मोड में आता है, आपको फ़ैक्टरी रीसेट ऑप्शन का चयन करना होगा।
  • इसके बाद, आपको अपने सभी डेटा (Data) को साफ़ करने के लिए वाइप कैश ऑप्शन का चयन करना होगा।
  • कुछ देर प्रतीक्षा करने के बाद, आपको अपना फ़ोन फिर से खोलना होगा।
  • यह आपको पासवर्ड (password), पैटर्न (pattern) या पिन (pin) के बिना अपने फोन (Phone) को अनलॉक (lock) (unlock) करने की अनुमति देता है।

यह भी पढ़ें: जियो धमाका प्लान्स: डेली डेटा लिमिट नहीं… रोजाना जितना डेटा चाहिए उतना इस्तेमाल करें..!

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार

अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी में पिछले 7 सालों से काम कर रहे हैं! वर्तमान में अश्वनी कुमार डिजिट हिन्दी के साथ सहायक-संपादक के तौर पर काम कर रहे हैं। View Full Profile

Digit.in
Logo
Digit.in
Logo