ऐसा अक्सर होता है जब हम अपने फोन से कोई ज़रूरी ईमेल लिख रहे हों या किसी से चैटिंग कर रहे हों तो स्पेलिंग में गलती की वजह से पूरा शब्द गलत हो जाता है, ऐसा अक्सर जल्दबाज़ी में लिखने की वजह से होता है. ऐसे गलतियों से बचने के लिए हम प्रेडिक्टीव टेक्सटिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. प्रेडिक्टीव टेक्सटिंग के ज़रिए हम जो शब्द लिखना चाह रहे होते हैं उसकी सही स्पेलिंग हमें मिल जाती है. इसे ऑटो करेक्ट भी कहा जाता है. प्रेडिक्टीव टेक्सटिंग के इस्तेमाल के लिए आपको अपने फोन की सेटिंग में बदलाव करना होता है. इस आर्टिकल के ज़रिए हम आपको बता रहे हैं कि किस तरह प्रेडिक्टीव टेक्सटिंग का इस्तेमाल किया जाता है.