ऐसे करें अपने वाई-फाई का सही इस्तेमाल, आसान स्टेप्स
By
Digit NewsDesk |
Updated on 19-Jul-2018
HIGHLIGHTS
वायफाय नेटवर्क की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आइये जानते है, कौनसे है वो स्टेप्स जिससे आप कर सकते है, वायफाय का सही इस्तेमाल..
इंटरनेट तथा वायफाय आज की बिझी तथा घड़ी के काटों पर चलनेवाली लाइफस्टाइल का एहम हिस्सा बन गया है. आज जहा भी जाओ वहाँ वायफाय होना बहूत ही जरुरी हो गया है. लेकिन कभी कभी खास तौर पे बारिश के मौसम के नेटवर्क कई सारी समस्याएँ निर्माण होती है, इससे वायफाय का इस्तेमाल करने में बहूत दिक्कते आती है. इसलिए आज हम ऐसी इजी स्टेप्स बताने जाने वाले है, जिससे आप वायपाय पुरेपूर लाभ उठा सकते है. आइए देखते है क्या है वो स्टेप्स…
- अच्छे नए टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल करे: अगर आपको इंटरनेट का अच्छा स्पीड़ चाहिए तो, “एन” कैटेगरी के वायरलेस राउटर का इस्तेमाल करे. अपने कम्प्यूटर में भी “एन” कार्ड डाल लिजिए. उससे वायफाय का अच्छा स्पीड मिलेगा.
- सही जगह पे राउटर रखे: घर के किसी ऐसे कोने में राउटर रखे, जहाँ से इंटरनेट पहुँच में कोई दिक्कत नहीं आएगी. और खुली जगह पे रखे ना की बंद शोकेस में.
- अन्य इलेक्ट्रॉनिक्स चीजें उसके नजदीक ना हो: राउटर के बाजू में मायक्रोव्हेव, कॉडलेस फोन, टीव्ही जैसे अन्य उपकरणे ना हो इस चीज का विशेष ध्यान दे. इन चीजों का बँडविथपर परिणाम होता है.
- जरुरत ना होने पर राउटर बंद करे: सोने के वक्त या फिर घर में कोई ना हो, राउटर बंद रखे, जिससे वह जादा से ज्यादा समय तक चल सकेगा. दिन में एक बार उसे रिबूट करे.
- आईने से दूर रखे: वायफाय इंटरनेट चमकीले धातू तथा आईने से दूर रखे क्योंकि इसका सिग्नल इन चीजों से परावर्तित हो सकता है.
Digit NewsDesk
Digit News Desk writes news stories across a range of topics. Getting you news updates on the latest in the world of tech. View Full Profile