अपने फ़ोन से कैसे ले सबसे शानदार फोटोज?

Updated on 23-Apr-2018
HIGHLIGHTS

अगर आप अपने स्मार्टफोन से कमाल की तसवीरे लेना चाहते हैं तो आपको बता दें कि आप कुछ आसान से टिप्स को आजमाकर ऐसा कर सकते हैं.

क्या कभी आपको अपनी तस्वीर को देखकर बहुत हंसी आई है? क्या आप अपनी ही किसी फोटो में बहुत ख़राब देख रहे हैं? अपनी ली गई तस्वीर में आपको कभी कभी बहुत कमियाँ नज़र आ जाती हैं, जैसे किसी में आपको अपनी नाक लम्बी लगती है किस में छोटी और किसी तस्वीर में आप पहचान में ही नहीं आते कि यह आप ही हैं, और कभी कभी जब आप अपने स्मार्टफ़ोन से किसी दूसरे व्यक्ति या नज़ारे की तस्वीर लेते हैं तो वह अच्छी नहीं आती उसमें बहुत सी कमियाँ रह जाती है, और जब आप उसे किसी प्रोफेशनल फोटो से तुलना करते हैं तो आप ज्यादा निराश हो जाते हैं, पर अब आप इन टिप्स के माध्यम से अपने स्मार्टफ़ोन से बढ़िया तसवीरें ले सकते हैं. आइये जानते हैं कैसे! इन कुछ बढ़िया टिप्स को अजमाकर आप अपनी तस्वीर को आकर्षक बनाने के साथ-साथ सुंदर भी बना सकते हैं. आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में…

इसे भी देखें: [Hindi – हिन्दी] Dell Latitude 7275 Hands on Hindi Video

सबसे पहले अपने कैमरा ऐप पर जाएँ… ऐसा करने के लिए आपको अपने फ़ोन के होम स्क्रीन पर जाकर यहाँ जाना होगा. मेनू में जाकर कैमरा ऐप पर क्लिक करें. इसे जैसे ही आप ओपन करते हैं तो आपके सामने आपका कैमरा ओपन हो जाएगा. इसके बाद लेफ्ट से राईट की ओर स्वाइप करें… यहाँ आपको HDR नाम का फीचर दिखेगा, इसे ऑन कर दीजिये. अब इस फीचर पर क्लिक करके इसे नीचे और ऊपर करके आप बहुत से और फीचर्स देख सकते हैं. यहाँ रेजोल्यूशन खोजें और इसे ओपन करें. अब अपने अनुसार किसी भी पिक्चर क्वालिटी का आप चुनाव कर सकते हैं. और अब आप चाहे जैसी तस्वीर ले सकते हैं अब आपकी मनपसंद तस्वीर आपके सामने होंगी… तो बस आपको इतने से आसान टिप्स को इस्तेमाल करके अपने फ़ोन से ली गई तस्वीरों को और बढ़िया बनाना है.

 

इसे भी देखें: भारत भर में 40,000 वाई-फाई हॉटस्पॉट लगाएगा BSNL

इसे भी देखें: LG K3 स्मार्टफ़ोन लॉन्च, एंड्राइड मार्शमैलो से लैस

Agent 001

I have a keyboard and I'm not afraid to use it, because I have a license to quill.

Connect On :