स्मार्टफोन के चार्जिंग पोर्ट से पानी कैसे निकालें? यहाँ जानें 5 सबसे आसान तरीके

Updated on 04-Jan-2024
HIGHLIGHTS

अगर आपके स्मार्टफोन चार्जिंग पोर्ट में पानी चला जाता है तो बिना कुछ सोचे सबसे पहले उसे तुरंत स्विच ऑफ कर दें।

स्मार्टफोन को दोबारा ऑन करने से पहले उसे थोड़ी देर हवा में सूखने दें।

एप्पल के पास एप्पल डिवाइसेज़ में से पानी बाहर निकालने के लिए एक इन-बिल्ट फीचर है।

हम सभी अपने स्मार्टफोन्स को जितना हो सके संभालकर रखने की कोशिश करते हैं। हम में से ज्यादातर लोग इन डिवाइसेज़ के सेंसिटिव नेचर के बारे में जानते हैं और कोई भी संभावित रिस्क लेने से बचते हैं। लेकिन कभी-कभी यह संभव नहीं होगा और हम ऐसी स्थिति में फँस जाते हैं जो हमारे स्मार्टफोन को आसानी से खराब कर सकती है। ऐसी ही एक स्थिति है जब हमारे डिवाइस के चार्जिंग पोर्ट में पानी चला जाता है। ऐसी स्थिति में हमें क्या करना चाहिए? चिंता न करें, आज हम आपको इसी बारे में बताने वाले हैं। 

चार्जिंग पोर्ट से पानी कैसे निकालें?

ऐसे पाँच तरीके हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अपने स्मार्टफोन के पोर्ट को सूखा सकते हैं। आइए उन्हें देखते हैं। 

डिवाइस को स्विच ऑफ कर दें

अगर आपके स्मार्टफोन चार्जिंग पोर्ट में पानी चला जाता है तो बिना कुछ सोचे सबसे पहले उसे तुरंत स्विच ऑफ कर दें। ध्यान रखें कि जब तक चार्जिंग पोर्ट, हेडफोन जैक और अन्य कॉम्पोनेंट्स पूरी तरह सूख न जाएं तक तक डिवाइस को बिल्कुल ऑन न करें। 

इसके अलावा अगर उस डिवाइस से कोई तार जुड़ा हुआ है तो उसे भी हटा दें। अगर आपका फोन पूरी तरह गीला हो चुका है, तो संभालकर सिम कार्ड ट्रे, सिम कार्ड या कोई भी बाहरी मेमोरी कार्ड हो तो उसे निकाल लें। इसके बाद फोन को सावधानी से एक साफ कपड़े से सुखाएं। 

यह भी पढ़ें: एक साल तक फ्री Prime Video, 730GB डेटा और अनलिमिटेड बेनेफिट, ये है Jio का सबसे फायदेमंद रिचार्ज

अपने हाथ से फोन को थपथपाएं

बाहर का पानी सुखाने के बाद चार्जिंग पोर्ट को नीचे की तरफ करके स्मार्टफोन को वर्टिकली पकड़ें। अब धीरे-धीरे उसे अपने हाथ से थपथपाएं। जब तक अधिक से अधिक पानी बाहर नहीं आ जाता तब तक इस प्रक्रिया को जारी रखें। 

डिवाइस को हवा में सूखने दें

स्मार्टफोन को दोबारा ऑन करने से पहले उसे थोड़ी देर हवा में सूखने दें। हवा में सुखाने से पानी प्राकृतिक रूप से भाप बनकर गायब हो जाता है जिससे डिवाइस को ज्यादा नुकसान भी नहीं पहुंचता। इस प्रक्रिया को तेज करने के लिए आप पंखा भी चला सकते हैं। 

Silica Gel का इस्तेमाल करें

अब, अगर आपका डिवाइस सूखने में बहुत अधिक समय ले रहा है तो आप कुछ बाहरी तरीके भी इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे कि आप चार्जिंग पोर्ट के आसपास सिलिका जेल के बैग रख सकते हैं। इसके अलावा ज्यादा नमी को सोखने के लिए आप स्मार्टफोन को कुछ सिलिका पैकेट्स के बैग में भी रख सकते हैं। 

यह भी पढ़ें: Tecno Pop 8 Launched: मात्र 6 हजार में लॉन्च हुआ 8GB RAM वाला सबसे फास्ट फोन, देखें इसके दमदार फीचर

अगर आपके पास iPhone है तो वॉटर इजेक्टर का इस्तेमाल करें

एप्पल के पास एप्पल डिवाइसेज़ में से पानी बाहर निकालने के लिए एक इन-बिल्ट फीचर है। लेकिन उसके बारे में जानने से पहले आपको बता दें कि एप्पल यह सलाह नहीं देता कि आप डिवाइस को 5 घंटों तक सुखाने से पहले दोबारा ऑन करें। अगर आप एक iOS यूजर हैं तो इन स्टेप्स को फॉलो करें:

  • अतिरिक्त डैमेज से बचने के लिए तुरंत अपने iPhone को ऑफ कर दें।
  • जब आपको लगे कि चार्जिंग पोर्ट काफी हद तक सूख चुका है, तो अपने iPhone को ऑन कर दें।
  • इसके बाद आपक्कों एक “Liquid Detected” अलर्ट दिखाई देगा।
  • अब, Siri को वॉटर इजेक्टर ऑन करने के लिए कहें या बस इस लिंक पर क्लिक करें: https://www.icloud.com/shortcuts/8632a30b2b814c4c914983351bb8a856
  • ऐसा करने पर आप एक “Water Eject” Siri शॉर्टकट पर पहुँच जाएंगे।
  • अब, इस शॉर्टकट को ऐड कर लें।
  • यह होने के बाद पानी हटाना शुरू करने के लिए शॉर्टकट पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपको एक ड्रॉप-डाउन मेन्यू नजर आएगा, यहाँ “Begin water ejection” पर क्लिक करें और फिर इस प्रक्रिया के पूरा होने का इंतज़ार करें।

इस तरह आप अपने स्मार्टफोन को खराब होने से बचा सकते हैं। Pro tip: स्मार्टफोन गीला होने के तुरंत बाद उसे कभी इस्तेमाल न करें। ऐसी हर स्थिति में डिवाइस को ऑफ कर दें और पानी के सूखने का इंतज़ार करें। 

यह भी पढ़ें: Vodafone Idea का सबसे किफायती प्लान, इससे बेहतर कुछ नहीं, देखें बेनेफिट

Faiza Parveen

फाईज़ा परवीन डिजिट हिंदी में एक कॉन्टेन्ट राइटर हैं। वह 2023 से डिजिट में काम कर रही हैं और इससे पहले वह 6 महीने डिजिट में फ्रीलांसर जर्नलिस्ट के तौर पर भी काम कर चुकी हैं। वह दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर रही हैं, और उनके पसंदीदा तकनीकी विषयों में स्मार्टफोन, टेलिकॉम और मोबाइल ऐप शामिल हैं। उन्हें हमारे हिंदी पाठकों को वेब पर किसी डिवाइस या सेवा का उपयोग करने का तरीका सीखने में मदद करने के लिए लेख लिखने में आनंद आता है। सोशल मीडिया की दीवानी फाईज़ा को अक्सर अपने छोटे वीडियो की लत के कारण स्क्रॉलिंग करते हुए देखा जाता है। वह थ्रिलर फ्लिक्स देखना भी काफी पसंद करती हैं।

Connect On :